नई दिल्ली. अमेरिका में एक अख़बार द्वारा रिसर्च में पाया गया कि रिपोर्टर की नौकरी दुनिया की सबसे खराब जॉब हैं. बता दें कि यह सर्वे करियरकास्ट ने किया हैं. इस सर्वे में अख़बार के रिपोर्टर की नौकरी को अब तक की सबसे ख़राब नौकरी बताया गया हैं.
यह भी जानकारी दें दें कि यह सर्वे सैलरी, फ्यूचर, आउटलुक और काम के माहौल के हिसाब से तैयार की गई हैं. इस रिसर्च में लगभग 200 देशो को दुनिया के बेहतरीन और बुरे कामो की लिस्ट में रखा गया. इसमें मापदंड का आधार आय, दबाव, काम का माहौल और नियुक्ति के स्थायित्व के आधार पर था.
करियरकास्ट फर्म के रिसर्च के अनुसार वैज्ञानिक की नौकरी सबसे अच्छी और अखबार के रिपोर्टर की सबसे खराब मानी गई है. इस रिसर्च के अनुसार, बीते पांच वर्षो में लोगो में रिपोर्टर बनने का क्रेज तेजी से घटा हैं. वर्ष 2022 तक इसमें और कमी आने की संभावना हैं. बता दें कि दस सबसे ख़राब जॉब कि सूचि में टैक्सी ड्राइवर, रिटेल सेल्स पर्सन, एड्वर्टाइजिंग सेल्स मैन , मेन शेफ, दमकल विभाग और कचरा विभाग में काम करने वाले कर्मचारी भी शामिल है.
ये भी पढ़े
मोबाइल से संबंधित कोर्स करना चाहते है तो -एक बेहतर संस्थान
इंटरव्यू देते समय रखे इन बातों का ध्यान, कभी न करे यह गलती
मीटिंग में बॉडी लैंग्वेज पर भी ध्यान दे