श्रीनगर: गणतंत्र दिवस के दिन सुरक्षाबलों को बड़ी सफलता मिली है, आज सुबह सेना ने श्रीनगर के खोनमोह इलाके में दो आतंकियों को ढेर कर दिया है। सेना को मिली खुफिया सूचना के बाद यह ऑपरेशन चलाया गया था। जिसमें घिरे हुए आतंकियों ने गोलीबारी शुरू कर दी। जवाबी गोलीबारी में दो आतंकी मारे गए हैं। सुरक्षाबलों ने पूरे इलाके को घेर लिया है।
आज बाजार में फिर नजर आयी सोना-चाँदी में बढ़त
गणतंत्र दिवस की पूर्व संध्या पर भी आतंकियों ने घाटी में लगातार हमले किए हैं। दक्षिणी कश्मीर, उत्तरी कश्मीर व मध्य कश्मीर में सुरक्षा बलों को लक्ष्य बनाकर किए गए हमले में एक पुलिस कर्मी और एक नागरिक जख्मी हो गए हैं। पूरे इलाके की घेराबंदी कर सर्च ऑपरेशन चलाया गया। हमले के बाद सुरक्षा और पुख्ता कर दी गई है। आतंकी संगठन जैश ए मोहम्मद ने आठ हमलों की जिम्मेदारी ली है।
आज खुलते ही शेयर बाजार में दिखी मजबूत बढ़त
दक्षिणी कश्मीर के अनंतनाग जिले के बस स्टैंड पर शुक्रवार को दोपहर बाद आतंकवादियों ने ग्रेनेड से हमला कर दिया है। सुरक्षा पोस्ट को लक्ष्य बनाकर फेंका गया ग्रेनेड सड़क पर गिरकर फटा। इसमें पुलिसकर्मी सज्जाद अहमद और वहां खड़ा एक नागरिक जख्मी हो गए है। दोनों को तत्काल उपचार के लिए अस्पताल ले जाया गया। धमाका होते ही बस स्टैंड इलाके में भगदड़ मच गई।
खबरें और भी:-
महज 12वीं पास भी कर दें आवेदन, लोअर डिवीजन क्लर्क पर वैकेंसी
यहां निकली डायरेक्टर पद पर नौकरी, सैलरी हर माह 2 लाख रु से अधिक
NIT भर्ती : वेतन 25 हजारु रु, यह है योग्यता