आप सभी जानते ही हैं कि इस समय पूरे देश में 26 जनवरी यानी गणतंत्र दिवस की तैयारियां जोरों पर हैं सभी इस जश्न को मनाने की तैयारी में डूबे हुए हैं. इस दिन को हर हिन्दुस्तानी के लिए खास माना जाता है। ऐसे में आप सभी जानते ही होंगे कि इस 26 जनवरी को हिंदुस्तान अपना 71वां गणतंत्र दिवस मनाने जा रहा है. वहीं इस दिन कई लोग अपने घरों में, स्कूल में, ऑफिस में इस दिन से जुड़े गानों को बजाते हैं. ऐसे में आज हम लेकर आए हैं कुछ बॉलीवुड के देशभक्ति गाने, जिन्हें सुनकर आपके अंदर देशभक्ति की भावना जाग जाएगी. आइए जानते हैं इन गानों को.
गाना- ऐ मेरे प्यारे वतन
फिल्म- काबुलीवाला (1961)
गाना- भारत का रहने वाला हूं
फिल्म- पूर्व-पश्चिम (1970)
गाना- कर चले हम फिदा जान और तन साथियों
फिल्म- हकीकत (1964)
गाना- मेरा रंग दे बसंती चोला
फिल्म- द लेजेंड ऑफ भगत सिंह (2002)
गाना- ऐ मेरे वतन के लोगों
गाना- मेरा मुल्क मेरा देश
फिल्म- दिलजले (1996)
गाना- दिल दिया है जान भी देंगे
फिल्म- कर्मा (1986)
गाना- कंधों से मिलते हैं कंधे
फिल्म- लक्ष्य (2004)
फिल्म- ऐ वतन
फिल्म- राजी (2018)
गणतंत्र दिवस पर दिल्ली की सुरक्षा में लगे चार चाँद, कई सुरक्षाबल तैनात
आज चार दिवसीय दौरे पर भारत आएँगे ब्राज़ील के राष्ट्रपति, गणतंत्र दिवस समारोह में होंगे मुख्य अतिथि
गणतंत्र दिवस पर अपने स्कूल या ऑफिस में आप भी दे सकते हैं यह भाषण