गणतंत्र दिवस परेड रिहर्सल के लिए जारी हुई ट्रैफिक एडवाइजरी, जानिए कौन-से रास्ते रहेंगे बंद

गणतंत्र दिवस परेड रिहर्सल के लिए जारी हुई ट्रैफिक एडवाइजरी, जानिए कौन-से रास्ते रहेंगे बंद
Share:

नई दिल्ली: शनिवार को दिल्ली पुलिस ने गणतंत्र दिवस परेड अभ्यास से पहले ट्रैफिक दिशा-निर्देश जारी किए है. दिशा-निर्देश के मुताबिक, सोमवार, मंगलवार, बृहस्पतिवार एवं शुक्रवार को विजयचौक से इंडिया गेट तक राजपथ पर गणतंत्र दिवस परेड 2022 का अभ्यास होगा. उस के चलते राजपथ-रफी मार्ग, राजपथ-जनपथ, राजपथ-मान सिंह रोड तथा राजपथ -सी-हेक्सागोन पर प्रातः 9 बजे से 12 बजे तक यातायात पर पाबंदी रहेगी. विजय चौक से इंडिया गेट तक राजपथ बंद रहेगा. वही ये परेड राजपथ पर विजय चौक से सी -हेक्सागोन तक होगी. दिशा-निर्देश के मुताबिक, अभ्यास के मद्देनजर ट्रैफिक रूट बदला जाएगा. लोगों से ट्रैफिक नियमों, सड़क अनुशासन तथा सभी चौराहों पर तैनात ट्रैफिक पुलिस कर्मियों के निर्देश का पालन करने की अपील की गई है.

ट्रैफिक पुलिस ने लोगों को उत्तर से दक्षिण एवं दक्षिण से उत्तर जाने के लिए रिंग रोड (आश्रम चौक-सरायकाले खां-आईपी फ्लाईओवर-राजघाट) की जगह लाजपत राय मार्ग-मथुरा रोड-भैरों रोड-रिंग रोड उपयोग करने का सुझाव दिया है. इसके अतिरिक्त अरविंद मार्ग-सफदरजंग रोड-कमाल अताकुर्क मार्ग-कौटिल्य मार्ग -सरदार पटेल मार्ग-मदर टेरेसा क्रीसेंट-आएमएल-बाबा खड़क सिंह मार्ग, पृथ्वी रोड-राजेश पायलट मार्ग-सुब्रमण्यम भारती मार्ग-मथुरा रोड-भैंरो रोड-रिंग, बर्फखान-आजाद मार्केट -रानी झांसी फ्लाईओवर-पंचकुइंया रोड- हनुमान मूर्ति -वंदे मातरम मार्ग-धौला कुआं का उपयोग करने का भी सुझाव दिया गया है.

वही इसी तरह पूर्व से पश्चिम तथा पश्चिम से पूर्व जाने के लिए लोगों को रिंगरोड-भैरो रोड-मथुरा रोड-सुब्रमण्यम भारती मार्ग-राजेश पायलट मार्ग-पृथ्वी राज रोड-सफरदरजंग रोड- कमाल अतार्कुक मार्ग-पंजशील मार्ग-सेमोन बोलीवर मार्ग- उपरि रिजरोड-वंदे मातरम मार्ग आदि का उपयोग करने की सलाह दी गई है.

Yamaha इन बाइक्स में दे रही हजारों का कैशबैक

ओमिक्रॉन संक्रमण को लेकर हुई इस स्टडी ने किया हैरान! बढ़ेगा खतरा

विराट के कप्तानी छोड़ने पर आलिया से लेकर वरुण धवन तक ने दी प्रतिक्रिया

Share:

रिलेटेड टॉपिक्स
- Sponsored Advert -
मध्य प्रदेश जनसम्पर्क न्यूज़ फीड  

हिंदी न्यूज़ -  https://mpinfo.org/RSSFeed/RSSFeed_News.xml  

इंग्लिश न्यूज़ -  https://mpinfo.org/RSSFeed/RSSFeed_EngNews.xml

फोटो -  https://mpinfo.org/RSSFeed/RSSFeed_Photo.xml

- Sponsored Advert -