नाव पलटी: गोताखोर खोज रहे लापता लोगों को

नाव पलटी:  गोताखोर खोज रहे लापता लोगों को
Share:

औरंगाबाद : मंगलवार की शाम हुई नाव पलटने की घटना के बाद बुधवार की सुबह से भी उन लोगों की खोजबीन करने का कार्य जारी रहा, जो नदी के तेज बहाव में बह गये थे। गोताखोर और राहत दल के लोग बुधवार सुबह से ही खोजबीन के कार्य में जुटे हुये है। गौरतलब है कि मंगलवार की शाम पुनपुन नदी में एक नाव पलट गई थी। पलटी नाव में करीब 20 लोग शामिल थे।

बताया गया है कि नाव में क्षमता से अधिक लोग बैठे हुये थे और वह बीच नदी में आकर पलट गई। बाद में चार लोग तो तैरकर बाहर आ गये थे, लेकिन लेकिन नदी में डुबने से एक महिला की मौत हो गई है। पुलिस ने बताया कि चार लोगों के अलावा अन्य चार लोग भी बाहर आ गये है, जबकि अन्य लोगो की खोजबीन जारी है।

दुर्घटना की जानकारी मिलने के बाद ग्रामीण तथा स्थानीय प्रशासन के अधिकारी मौका स्थल पर पहुंच गये थे। बाद में अधिकारियों ने कुशल गोताखोरों को बुलाया तथा लापता लोगों की खोजबीन शुरू की गई। बताया गया है कि पुनपुन नदी में पहले भी नाव पलटने की घटना हो चुकी है। प्रशासनिक अधिकारी घटना वाली शाम से ही मौके पर मौजूद है, बचाव कार्य का जायजा ले रहे है।

Share:

रिलेटेड टॉपिक्स
- Sponsored Advert -
मध्य प्रदेश जनसम्पर्क न्यूज़ फीड  

हिंदी न्यूज़ -  https://mpinfo.org/RSSFeed/RSSFeed_News.xml  

इंग्लिश न्यूज़ -  https://mpinfo.org/RSSFeed/RSSFeed_EngNews.xml

फोटो -  https://mpinfo.org/RSSFeed/RSSFeed_Photo.xml

- Sponsored Advert -