नई दिल्ली: रिजर्व बैंक ऑफ़ इंडिया (RBI) ने रियल टाइम ग्रॉस सेटलमेंट (RTGS) की सुविधा को कल से 24 घंटे यानी हर समय उपलब्ध कराने की घोषणा की है। यह सेवा आज रात से 12.30 बजे कस्टमर्स के लिए चौबिसों घंटों उपलब्ध रहेगी। आप कभी भी और किसी भी समय RTGS के माध्यम से पैसे ट्रांसफर कर सकेंगे। यह सर्विस सातों दिन कार्य करेगी।
RBI के गवर्नर शक्तिकांत दास का कहना है कि कोरोना महामारी के संकट काल में ऑनलाइन ट्रांजैक्शन में काफी तेजी आई है। इसी को देखते हुए भारतीय रिजर्व बैंक ने यह बड़ा फैसला लिया है। इस सुविधा के शुरू होते ही इंडिया उन चुनिंदा देशों में शामिल हो जाएगा, जहां यह सर्विस 24 घंटे काम करती है। RTGS सर्विस का फूल फार्म रियल टाइम ग्रॉस सेटलमेंट सिस्टम, जिसके तहत बड़े स्तर में पैसे भेजने का काम किया जाता है। ये सुविधा RBI ने अपने ग्राहकों के लिए मार्च 2004 में आरंभ की थी। ये सर्विस सिर्फ तीन बैंकों के साथ शुरू की गई थी और इस सर्विस से 237 बैंक जुड़े हुए हैं।
RTGS से असीमित पैसे का ट्रांसक्शन हो सकता है यह सुविधा उन लोगों को दी गई है, जो कम दिनों में ही एक बड़े पैमाने में एक बैंक से दूसरे बैंक में पैसे भेजना चाहते हैं। इस सर्विस से आप अपने अकॉउंट से असीमित पैसे का ट्रांसक्शन कर सकते हैं । RTGS करने के दो तरीके हैं, एक तो आप ऑफलाइन तरीके से RTGS कर सकते है और दूसरा आप ऑनलाइन तरीके से भी इस सर्विस का इस्तेमाल कर सकते हैं।
PSB बैंकों को कब मिलेगा 14,500 करोड़ रुपया ? चौथी तिमाही में फैसला करेगा वित्त मंत्रालय
अब शेयर बाजार में शुरू हुई पानी की ट्रेडिंग, जानिए कैसे होगा कारोबार