गंदगी से परेशान है रहवासी, कई बार कर चुके है शिकायत

गंदगी से परेशान है रहवासी, कई बार कर चुके है शिकायत
Share:

छिन्दवाड़ा से शुभम सहारे की रिपोर्ट 

छिंदवाड़ा । गुलाबरा वार्ड नंबर 44 के रहवासी नाले में गंदगी से बहुत परेशान हैं गुलाबरा स्थित बड़े नाले में नियमित रूप से नगर निगम सफाई अमला अपने कार्य को करने में असमर्थ है यहां के रहवासियों का कहना है कि बारिश के मौसम में बड़े नाले का पानी एवं घरों के पीछे स्थित छोटी नाली का पानी भी घरों में घुसा जिससे कई घरों में काफी नुकसान हुआ गुलाबरा स्थित बड़े नाले पर कई बार सर्प देखा गया है। 

जिससे कभी भी बड़ी दुर्घटना घटित हो सकती है कई बार नगर निगम मैं लिखित शिकायत की गई अमला निरीक्षण करने भी आया पर कोई कार्यवाही नहीं की गई एवं वार्ड पार्षदों से शिकायत की गई स्थानीय नेताओं से भी शिकायत की गई पर अभी तक गुलाबरा स्थित वार्ड नंबर 44 के रहवासियों की शिकायत पर कोई भी कार्रवाई नहीं की गई है रहवासियों का कहना है कि 181 सीएम हेल्पलाइन में भी रह वासियों द्वारा शिकायत की गई थी पर नगर निगम द्वारा शिकायत फोर्स क्लोज कर दी गई। 

बिना कार्रवाई किए शिकायत बंद कर दी गई घरों के पीछे स्थित छोटी नालिया कई वर्षों पुरानी है एवं बड़ा नाला भी कई वर्षों पुराना है जिसका अभी तक ना मरम्मत की जाती है ना ही पुनर्निर्माण किया गया ना ही नियमित रूप से साफ सफाई की जाती है नालें की बड़ी बड़ी  फाडिया निकल चुकी है एवं बीच नाले में पड़ी हुई है जिससे नालियां चोक हो रही है और रहवासियों की दीवारों में नाले का पानी जा रहा है जिससे कभी भी दुर्घटना हो सकती है अब देखना यह है कि प्रशासन इस ओर क्या ध्यान दे पाता है।

अहमदाबाद रेलवे स्टेशन में दिखेगी सूर्य मंदिर की झलक, रेल मंत्रालय ने जारी किया Video

हिन्दू मंदिर पर हमला करने वाला क्यों हो जाता है ‘मानसिक रोगी’? दुर्गा के बाद मुस्लिम युवक ने तोड़ी हनुमान प्रतिमा

सौरव गांगुली ने जारी किया केरल सरकार के मादक पदार्थ रोधी अभियान का 'लोगो'

Share:

रिलेटेड टॉपिक्स
- Sponsored Advert -
मध्य प्रदेश जनसम्पर्क न्यूज़ फीड  

हिंदी न्यूज़ -  https://mpinfo.org/RSSFeed/RSSFeed_News.xml  

इंग्लिश न्यूज़ -  https://mpinfo.org/RSSFeed/RSSFeed_EngNews.xml

फोटो -  https://mpinfo.org/RSSFeed/RSSFeed_Photo.xml

- Sponsored Advert -