भारत के ऑलराउंडर हार्दिक पांड्या के पिता का शनिवार को निधन हो गया। क्रिकेटर ने उन्हें श्रद्धांजलि अर्पित करते हुए कहा कि वह अपने जीवन में हर दिन अपने पिता की मौजूदगी को मिस करेंगे।
उन्होंने अपने इंस्टाग्राम पर पिता के साथ की कई फोटोज साझा करते हुए लिखा कि, ''आपको खो देने की बात को मानना जिंदगी की सबसे कठिन चीजों में से एक है, किन्तु आपने हमारे लिए इतनी बड़ी यादें छोड़ दी हैं कि हम सिर्फ कल्पना कर सकते हैं कि आप हंस रहे हैं। आपके बेटे जहां खड़े हैं, वे आपके संघर्ष और आत्मविश्वास के कारण हैं। आप हमेशा खुश थे। अब इस घर में आपके न होने से इंटरटेनमेंट कम होगा। हम आपसे बहुत प्यार करते हैं और आगे भी करते रहेंगे। आपका नाम हमेशा टॉप पर रहेगा।''
हार्दिक ने इस पोस्ट में आगे लिखा कि, ''मुझे एक बात पता है, आप हमें ऊपर से उसी प्रकार से देख रहे हैं, जिस प्रकार से आपने यहां किया था। आपको हम पर प्रॉउड था, किन्तु डैडी हम सभी को इस बात पर गर्व है कि आपने हमेशा अपना जीवन जिया! जैसे कि मैंने कल कहा था तथा एक बार फिर कहूंगा कि मैं आपको अपनी लाइफ के हर दिन मिस करूंगा। लव यू डैडी।''
टी-10 क्रिकेट में नए दर्शकों को लाने के लिए सही प्रारूप: शोएब मलिक
Ind vs Aus: टीम इंडिया के कायल हुए माइकल वॉन, पहली की थी 4-0 से हार की भविष्यवाणी
Ind Vs Aus: ठाकुर के साथ मिलकर वाशिंगटन ने की 'सुन्दर' साझेदारी, 336 रन पर सिमटा भारत