पूर्वोत्तर के तीन राज्यों त्रिपुरा, मेघालय और नागालैंड में हुए विधानसभा चुनाव के मतों की गिनती शरू हो गई है. त्रिपुरा में लेफ्ट, मेघालय में कांग्रेस और नागालैंड में फिलहाल एनडीए की सरकार है.लेकिन इस बार त्रिपुरा के चुनाव परिणामों पर सबकी निगाहें लगी हुई है ,जहाँ पाव सदी से लेफ्ट की सरकार सत्ता में काबिज है. यहां के एक्जिट पोल में भाजपा की जीत के दावे किये गए हैं.यदि एक्जिट पोल के नतीजे सही साबित हुए तो लेफ्ट के हाथ से एक और राज्य फिसल जाएगा .इसके अलावा केरल में लेफ्ट की सरकार है. इसमें कोई शक नहीं कि पूर्वोत्तर के नतीजे देश की दिशा तय करेंगे.
सबसे पहले बात त्रिपुरा की. त्रिपुरा में पिछले 25 साल से वाम दलों की सरकार है, लेकिन इस बार भाजपा-आईपीएफटी गठबंधन सीपीएम को कड़ी टक्कर रहा है. बता दें कि त्रिपुरा में इस साल 91 फीसदी मतदान हुआ है.292 उम्मीदवार के भाग्य का फैसला आज हो जाएगा.कांग्रेस ने भी सभी सीटों पर अपने उम्मीदवारों को चुनाव मैदान में उतारे हैं , लेकिन वह तीसरे नंबर पर है. एक्जिट पोल में भाजपा की जीत की संभावना जताई गई है, जिसे पिछली विधान सभा में एक भी सीट नहीं मिली थी.
जबकि दूसरे राज्य मेघालय में फिलहाल कांग्रेस की सरकार है और मुखिया मुकुल संगमा है.अनुसूचित जनजाति बहुल मेघालय में भाजपा नेशनल पीपुल्स पार्टी (एनपीपी) और निर्दलियों की मदद से केसरिया झंडा फहराना चाहती है .यहां 67 प्रतिशत मतदान हुआ है .यहां के चुनाव कांग्रेस के लिए भी साख का सवाल बन गए हैं. कांग्रेस सभी 59 सीटों पर चुनाव लड़ रही है, वहीं एनपीपी 52, भाजपा 47, पीपल डेमोक्रेटिक फ्रंट 26, नेशनलिस्ट कांग्रेस पार्टी 21, यूनाइटेड डेमोक्रेटिक पार्टी 13, हिल स्टेट पीपल्स डेमोक्रेटिक पार्टी 13 और दूसरी पार्टियां चुनावी मैदान में हैं.
जहाँ तक नागालैंड की बात है तो यहां इस बार 75 फीसदी मतदान हुआ है.बदले राजनीतिक समीकरणों के तहत भाजपा ने यहां नगा पीपल्स फ्रंट (एनपीएफ) से नाता तोड़कर नैशनल डिमोक्रेटिक पॉलिटिकल पार्टी (एनडीपीपी) के साथ गठबंधन किया है.इनमें से बीजेपी 20 और एनडीपीपी 40 सीटों पर चुनाव लड़ रही है. इन दोनों राज्यों में उम्मीदवारों के निधन से 59 सीटों पर चुनाव हो रहे हैं. इन दो राज्यों में भी भाजपा गठबंधन की जीत की संभावना जताई गई है. धुंधली तस्वीर आज साफ हो जाएगी.
यह भी देखें
मेघालय, नगालैंड और त्रिपुरा में मतगणना आज
पूर्वोत्तर में भाजपा की जीत के आसार