मई 2017 में गुरु जंभेश्वर विज्ञान एवं प्रौद्योगिकी विश्वविद्यालय ने विभिन्न विषयों की परीक्षा का आयोजन किया था, एवं इन परीक्षाओं के परिणाम भी अब गुरु जंभेश्वर विज्ञान एवं प्रौद्योगिकी विश्वविद्यालय द्वारा घोषित कर दिए गए हैं. विवि के परीक्षा नियंत्रक प्रो. यशपाल से प्राप्त जानकारी के मुताबिक़ मई 2017 में आयोजित एमटेक (कंप्यूटर साइंस एंड इंजीनियरिंग) तृतीय सेमेस्टर (री-अपीयर) बैच 2012-2013, एमटेक (कंप्यूटर साइंस एंड इंजीनियरिंग) प्रथम सेमेस्टर (री-अपीयर) बैच 2011, 2012, 2013 व 2014, एमटेक (कंप्यूटर इंजीनियरिंग) प्रथम व तृतीय सेमेस्टर (री-अपीयर) बैच 2014 तथा एमटेक (ईई) चतुर्थ सेमेस्टर (री-अपीयर) बैच 2013 व 2014 का परीक्षा परिणाम घोषित किया गया है.
इनके अलावा विश्वविद्यालय ने जून 2017 में आयोजित दूरवर्ती शिक्षा की एमसीए द्वितीय वर्ष (री-अपीयर) बैच 2003-2008, एमसीए पंचम वर्ष (री-अपीयर) बैच 2005-2008, एमसीए प्रथम वर्ष (री-अपीयर) बैच 2012-2015, पीजीडीसीए द्वितीय सेमेस्टर (मेन) सीरीज 1626, एमएससी (कंप्यूटर साइंस) द्वितीय सेमेस्टर (मेन) सीरीज 1614, एमसीए द्वितीय सेमेस्टर (मेन) सीरीज 1615, पीजीडीआईएसएम वार्षिक (री-अपीयर) सीरीज 1132, 1432 व 1532, बीबीए द्वितीय वर्ष लेटरल एंट्री (री-अपीयर) बैच 2015 तथा बीबीए प्रथम वर्ष (री-अपीयर) बैच 2012-2015 परीक्षाओं का परिणाम भी जारी कर दिया गया हैं.
विज्ञान के ये प्रश्नोत्तर आ सकते है प्रतियोगी परीक्षा में
जारी हुआ UPSC NDA-1 परीक्षा परिणाम, यहां जाने उत्तीर्ण उम्मीदवार
CAT परीक्षा कल इन चीजो को साथ ले जाने पर मनाही
प्रतियोगी परीक्षा में आ सकते है ये प्रश्नोत्तर
जॉब और करियर से जुडी हर ख़बर न्यूज़ ट्रैक पर सिर्फ एक क्लिक में, पढिये कैसे करे जॉब पाने के लिए तैयारी और बहुत कुछ.