जकार्ता: पश्चिमी इंडोनेशिया (Indonesia) में एक नौका (boat) के डूबने की वजह से 11 लोगों की जान चली गई है और 9 अन्य अब भी लापता बताए जा रहे हैं. रिपोर्ट के अनुसार, नौका में कम से कम 78 लोग सवार थे. पेकनबारू तलाश एवं बचाव एजेंसी के चीफ न्योमन सिद्धकार्य ने जानकारी दी है कि बचावकर्मियों ने अभी तक 11 शव बरामद कर लिए हैं, जिनमें से ज्यादातर महिलाएं और बच्चे हैं.
#BREAKING #INDONESIA
— LoveWorld (@LoveWorld_Peopl) April 28, 2023
???? INDONESIA :#VIDEO FATAL BOAT ACCIDENT!
A SPEED BOAT CAPSIZED AND SANK NEAR PULAU BURUNG IN INDRAGIRI HILIR REGENCY,
At least 11 died, 9 missing,
58 passengers rescued.#BreakingNews #UltimaHora #IndragiriHilir #PulauBurung #Boat #Accident #Accidente pic.twitter.com/D1pIQvqgh2
उन्होंने बताया कि, अभी तक 58 लोगों को रेस्क्यू किया गया है. इनमें से कई लोग घंटों तक पानी में रहने के चलते बेहोश हो गए थे. स्थानीय टेलीविजन पर प्रसारित हो रही इस घटना की फुटेज में एक पलटी हुई नाव (स्पीडबोट) पर खड़े लोग मछली पकड़ने वाली नौका तक पहुंचने का प्रयास करते दिखाई दे रहे हैं. सिद्धकार्य ने बताया है कि, ‘एवलिन कैलिस्टा 01’ में 72 मुसाफिर और चालक दल के 6 सदस्य सवार थे. ज्यादातर लोग परिवार के सदस्यों के साथ ईद-उल-फितर (Eid-ul-Fitr) की छुट्टी मनाने के बाद अपने गृहनगर से वापस आ रहे थे. रियाउ प्रांत में इंद्रगिरि हिलिर रीजेंसी के टेम्बिलाहन कस्बे में एक बंदरगाह से निकलने के लगभग 3 घंटे बाद गुरुवार दोपहर को नौका डूब गई थी.
स्थानीय पुलिस हेड नोरहायत ने बताया है कि नौका डूबने की वजहों की अभी भी जांच की जा रही है, मगर कुछ बचे लोगों ने अधिकारियों को बताया कि नौका तेज हवाओं में चलते हुए किसी बड़ी चीज से टकराने के बाद अचानक पलट गई. बताया जाता है कि दो टगबोट और दो इन्फ्लेटेबल नावें गुरुवार रात से लापता लोगों की खोजबीन में लगी हुई हैं, जो रात भर अंधेरे में ऊंची लहरों से जूझ रहे हैं.
पत्नी को जिन्दा जलाकर मार डाला, शाजिया के चरित्र पर शक करता था तारिक
6 पत्नियों के साथ सोना चाहता था शख्स तो कर डाला ये अनोखा कारनामा, हर कोई रह गया दंग