नई दिल्ली. बीजेपी सांसद पर दुष्कर्म का आरोप लगाने के मामले में कई बड़े खुलासे हुए है. पुलिस ने आरोप लगाने वाले मामले में गिरफ्तार महिला से पूछताछ में ये जानकारी सामने आई है. पुलिस के अनुसार, एक बहुत बड़ा रैकेट है जो सिर्फ नेताओ को ही टारगेट करता था. इतना ही नहीं इस रैकेट में गिरफ्तार महिला के साथ एक और भी लड़की शामिल है.
सूत्रों से मिली जानकारी के अनुसार, यह महिला 5 साल पहले पब्लिक सर्विस कमीशन की तैयारी करने के लिए दिल्ली आई थी. पब्लिक सर्विस कमीशन की एग्जाम भी उसने दी किन्तु वह सफल न हो सकी. दिल्ली पुलिस को इसकी पढ़ाई पर भी शक है. जबकि महिला का कहना है कि उसने बीए, एमए इंग्लिश, एमए पॉलिटिकल साइंस, एलएलबी और एलएलएम किया है.
गुजरात के बीजेपी सांसद के मामले में महिला ने कहा कि सांसद ने ही उसे बुलाया था. दूसरी ओर सांसद का दावा है कि महिला ने 6 महीने पहले उससे सम्पर्क किया था. जाँच में ये भी जानकारी मिली है कि महिला हर समय अपने साथ ख़ुफ़िया कैमरे रखती थी.
ये भी पढ़े
गुजरात में एक शख्स ने प्रधानमंत्री मोदी से प्रभावित होकर बांटे 200 करोड़
राजकोट नागरिक सहकारी बैंक लिमिटेड में 8 मई तक होगें आवेदन
ग्रेग चैपल को मेरे क्रिकेट करियर से जोड़ना गलत है : इरफ़ान पठान