बेंगलुरु : विपक्ष जीएसटी की चाहे जितनी आलोचना करे लेकिन इसे लागू करने के बाद इसके प्रभाव नज़र आने लगे हैं.जीएसटी के तहत अक्टूबर में राजस्व के रूप में 95,131 करोड़ रुपए जमा हुए. यही नहीं राज्यों के राजस्व में औसत कमी भी गिरकर 17.6 प्रतिशत पर आ गई. यह जानकारी बिहार के उप मुख्यमंत्री और जीएसटी मंत्रियों के समूह (जीओएम) के अध्यक्ष सुशील कुमार मोदी ने शनिवार को दी.
इस बारे में सुशील मोदी ने बताया कि जीएसटी के तहत सितंबर महीने में सरकार का राजस्व संग्रह 93,141 करोड़ रुपये था. जो अक्टूबर में बढ़कर 95,131 करोड़ रुपए हो गया.जीओएम के प्रमुख के अनुसार सभी राज्यों के राजस्व में अगस्त महीने में औसत कमी 28.4 प्रतिशत थी, जो अक्टूबर में कम होकर 17.6 प्रतिशत पर आ गई है.
मंत्रियों के समूह की बैठक के बाद मोदी ने इसे अच्छा संकेत बताते हुए कहा कि यह दर्शाता है कि व्यवस्था धीरे-धीरे स्थिर हो रही है. मूल्य के आधार पर, अगस्त में राज्यों के राजस्व में 12,208 करोड़ रुपए की कमी हुई थी, जो अक्तूबर में 7,560 करोड़ रुपए रह गई.कहा जा सकता है कि व्यवस्था धीरे -धीरे पटरी पर आ रही है.
यह भी देखें
पश्मीना शाॅल पर हुआ जीएसटी का असर
जीएसटी दर कम होने के बाद भी महंगा पड़ रहा रेस्टोरेंट में डिनर