ये है सैमसंग की Gear S3 स्मार्टवॉच, पढ़े रिव्यू

ये है सैमसंग की Gear S3 स्मार्टवॉच, पढ़े रिव्यू
Share:

भारत में स्मार्टफोन के मार्केट मेंसैमसंग ने अच्छी पकड़ बना ली है। पिछले साल सैमसंग ने अपनी थर्ड-जनरेशन स्मार्टवॉच Gear S3 लॉन्च की थी, जो भारत में फरवरी के महीने में आयी। Gear S3 की कीमत 28,500 रुपये है। स्मार्टवॉच पर एक प्रश्न ये भी है क्या मार्केट में ऐसी स्मार्टवॉच है, जो उसकी कीमत के काबिल है? इसके लिए आप पढ़े ये रिव्यू

डिजाइन और डिस्प्ले-

Gear S3 का क्लासिक वेरिएंट हर अवसर पर पहन सकते है, Gear S3 का फ्रंटियर वेरिएंट rubber Strap के साथ आता है। इसके साथ स्टेनलेस स्टील का बड़ा डायल शानदार लगता है। सैमसंग Gear S3 आपको हाथ में पहनने के बाद किसी भी रेग्यूलर वॉच जैसे कम्फर्ट देगा। इसके Strap को किसी भी 22mm Strap के साथ बदला जा सकता है। साथ ही इस स्मार्टवॉच को किसी सामान्य टच स्क्रीन स्मार्टवॉच के मुकाबले यूज करना आसान हो जाता है। वॉच का वजन 63 gram है। इसके दायीं ओर दो बटन दिए गए है। एक बैक बटन ओर एक होम बटन। डायल के पीछे की ओर हार्ट रेट मॉनिटर लगाया गया है। इसी के साथ इसमें एक्सीलेरोमीटर, ग्यरोस्कोपे ओर बैरोमीटर भी है।

फीचर्स-

इसके फीचर्स की बात करे तो, Gear S3 1 GHz Exynos 7270 ड्यूल-कोर प्रोसेसर के साथ आती है। इसमें 768MB रैम and 4GB इंटरनल मैमोरी मौजूद है। Gear S3 Tizen पर आधारित wearable प्लेटफार्म 2.3.2 पर कार्य करता है। यह डिवाइस आपकी मूवमेंट्स ट्रैक कर सकती है। इस डिवाइस को अपने स्मार्टफोन से कनेक्ट करना भी बेहद आसान है। आपको सिर्फ अपने स्मार्टफोन में Samsung Gear एप डाउनलोड करनी होगी। इसी के साथ आप इसमें म्यूजिक भी सुन सकते हैं। कॉल्स कर सकते हैं, अलार्म सेट कर सकते हैं। होम बटन को तीन बार दबाने से SOS फीचर एक्टिवेट हो जाता है ओर सेलेक्ट किये गए सभी कॉन्टैक्ट्स को अलर्ट चला जाता है।

बैटरी-

Gear S3 ‘Frontier' थोड़ी मोटी है, क्योंकि इसमें 380 mAh बैटरी है। सुबह 7 बजे से शुरू होने पर बैटरी डेढ़ से दो दिन चल जाती है। जिसमें कुछ कॉल्स, ब्राउजिंग, वर्कआउट ट्रैकिंग, नोटिफिकेशन एक्सेस आदि सम्मिलित हैं। सैमसंग ने इसके साथ वायरलैस चार्जर दिया है, जो वॉच तो 1 से 100 प्रतिशत 2 घंटे में चार्ज कर देता है।

कमियां-

यह स्मार्टवॉच वाटर और डस्ट रेसिस्टेंट भी है। इसे 1.5 मीटर पानी में इस्तेमाल किया जा सकता है, पर आधे घंटे से ज्यादा तक नहीं। स्विमिंग के समय यह वॉच आपका साथ नहीं दे पाएगी। इसके अलावा इसके ‘Always on Display’ फीचर के इस्तेमाल में इसकी बैटरी सामान्य से जल्दी खत्म होगी।

 

LENOVO के इस स्मार्टफोन पर मिल रहा है भारी डिस्काउंट

Samsung के Galaxy a7 और Galaxy a5 स्मार्टफोन मिलेंगे इस कीमत में

 

 

Share:

रिलेटेड टॉपिक्स
- Sponsored Advert -
मध्य प्रदेश जनसम्पर्क न्यूज़ फीड  

हिंदी न्यूज़ -  https://mpinfo.org/RSSFeed/RSSFeed_News.xml  

इंग्लिश न्यूज़ -  https://mpinfo.org/RSSFeed/RSSFeed_EngNews.xml

फोटो -  https://mpinfo.org/RSSFeed/RSSFeed_Photo.xml

- Sponsored Advert -