रीवा : बसपा सुप्रीमो पर उत्तरप्रदेश के प्रदेश भाजपा उपाध्यक्ष रहे दयाशंकर सिंह की टिप्पणी पर शहर के बसपाइयों में भारी आक्रोश है। इसका नतीजा यह हुआ कि रैली के दौरान बसपा सुप्रीमो के समर्थकों द्वारा पथराव कर प्रदेश के उद्योग व खनिज मंत्री राजेन्द्र शुक्ल के घर का कांच तोड़ दिया गया.
सूचना लगते ही जिला प्रशासन सहित पुलिस प्रशासन भी मौके पर पहुंचा और इस तरह के कृत्य करने वालों के खिलाफ कार्रवाई करने की बात कही है। उक्त रैली की अगुवाई बसपा के पूर्व सांसद देवराज सिंह पटेल, पूर्व विधायिका विद्यावती पटेल, मुनिराज पटेल, पंकज पटेल व डा. रामसखा वर्मा कर रहे थे.
घटना गुरूवार की दोपहर सवा 2 बजे की है। जिस समय मंत्री का परिवार खाना खाकर घर में सो रहा था। अचानक हुई पत्थरबाजी से आसपास के लोग सहम से गए। बताया जाता है कि इस दौरान आपत्तिजनक नारे भी लगाए गए. घटना गुरूवार की दोपहर सवा 2 बजे की है। जिस समय मंत्री का परिवार खाना खाकर घर में सो रहा था .