राजस्थान- राजस्थान में बीजेपी को इतिहास का सेलेबस बदलने पर आलोचनाओं का सामना करना पद रहा है. आपको बता दे कि राजस्थान में छपी किताबो में मुग़ल शासको को हत्यारा और हिन्दू शासको को युद्ध का विजयी बताया गया है. वही इसमें आज़ादी के दौर के सेलेबस में गाँधी और नेहरू का कोई ज़िक्र नहीं है.
गौरतलब है कि राजस्थान की बीजेपी सरकार ने महाराणा प्रताप के इतिहास को बदलने को लेकर सुर्खियों में आ गयी है. बता दे कि 10वीं कक्षा की सोशल साइंस की नई किताब में अब पढ़ाया जाएगा कि 'महाराणा प्रताप ने अकबर को 1576 में हल्दीघाटी की लड़ाई में हराया था. जिसमे मुगल विजयी हुए थे, और पृथ्वीराज चौहान भागने में कामयाब रहे थे.वही फरवरी 2017 में ही राजे सरकार की ओर से तथ्य बदलने की बात की गई थी. फ़िलहाल स्कूल ही नहीं राजस्थान यूनिवर्सिटी के इतिहास विभाग ने भी इतिहास के दो सेक्शनों के नाम में बदलाव किए हैं. जिसमे 'प्राचीन इतिहास' का नाम बदलकर 'गोल्डन एरा ऑफ इंडिया' नाम दिया है, वहीं 'मध्यकालीन इतिहास' के नाम को बदलकर 'स्ट्रग्लिंग इंडिया' किया गया है .
राजस्थान पुलिस ने देश के सबसे बड़े तेल चोर गिरोह का किया पर्दाफाश
राजस्थान में 79 वर्ष तक के किसानों को मिलेगा बीमा लाभ