चाहे किसी मंदिर में दीपक लगाया जा रहा हो या फिर घर के मंदिर में ही क्यों न हो अथवा नवरात्रि के अवसर पर माॅं दुर्गा के समक्ष भले ही दीपक क्यों न लगाया जा रहा हो, दीपक लगाने की पुर्णता तब तक पूरी नहीं मानी जाएगी जब तक दीपक के नीचे चावल के कुछ दाने न रख दिए जाए। इसलिए दीपक लगाने के समय इस बात विशेष रूप से ध्यान रखा जाना चाहिये।
इसके अलावा अभी नवरात्रि के दौरान देवी को दीपक घी का ही लगाना उत्तम माना गया है। नवरात्रि के दौरान यदि दीपक लगाया जा रहा है तो मिट्टी का नहीं बल्कि कांसे, चांदी या फिर सोने का ही दीपक रखा जाए। वैसे सोने या चांदी का दीपक नहीं रख सके तो फिर कांसे का दीपक रखे। कांसे का दीपक ज्यादा महंगा भी नहीं पड़ता है। दीपक प्रज्जवलित करने के पहले ही उस स्थान पर चावल के दाने रखे, जहां दीपक लगाया जाना है।