दुर्ग : शहर के धमधा रोड के समोदा स्थित हरदास राइस मिल में रविवार को हुए हादसे में मिल मालिक के बेटे समेत दोनों मजदूरों की मौत हो गई। तीनों के शवों को एसडीआरएफ की टीम ने करीब 16 घंटे बाद मलबे से बाहर निकाला। मिल मालिक के बेटे सिंधी कॉलोनी निवासी रवि (30) ने ही दोनों मजदूरों को टेक्निकल काम करने के लिए बिहार के फतेहपुर से बुलवाया था। अभी तक दोनों मजदूरों के शवों की पहचान नहीं हो सकी है।
घर से भागी लड़की को अनजान युवक ले गया घर और रातभर...
इस तरह हुआ दर्दनाक हादसा
जानकारी के अनुसार, समोदा स्थित राइस मिल में रविवार सुबह करीब 11.30 बजे अचानक से ड्रायर गिर पड़ा। ड्रायर को मलबे में मालिक का बेटा रवि केशवानी और दो मजदूर दब गए थे। हादसे की जानकारी भी प्रशासन को करीब दो घंटे बाद मिली। इस पर पुलिस प्रशासन के साथ ही एसडीआरएफ की टीम मौके पर पहुंची और राहत व बचाव कार्य शुरू किया। देर रात तक क्रेन से मलबा हटाने का प्रयास जारी रहा, लेकिन ड्रायर भारी होने और एक-दूसरे से जुड़े होने के कारण दिक्कत आ रही थी।
महिला के घर में घुसा बुजुर्ग और कहा- 'प्लीज सेक्स करने दो, नहीं तो किसी और से करवा दो...'
निकाले गए दोनों के शव
इसी के साथ इसके बाद एसडीआरएफ की टीम तड़के करीब 3 बजे मलबे को हटाने में कामयाब रही। सबसे पहले मिल मालिक का शव मिला। उसकी पहचान होने के बाद सुबह करीब 8 बजे बाकी दोनों मजदूरों के शव निकाले जा सके। रवि के पिता ने बताया कि दोनों मजदूरों उपेंद्र और श्याम को उनके बेटे ने ही बुलवाया था। हालांकि दोनों मजदूरों में कौन उपेंद्र है और कौन श्याम इसकी जानकारी नहीं हो सकी है।
'सेक्स के बदले डिग्री' देती थी यह प्रोफेसर, गिरफ्तारी के बाद हुआ कुछ ऐसा कि...
पहले छात्र को उतार दिया मौत के घाट और फिर काट दिया गुप्तांग...
सफर के दौरान सो रही छात्रा के पास जा बैठा टीटीई और करने लगा गंदी हरकत