सनबर्न से बचाने से लेकर फेशियल क्लींजर है चावल का पानी, जानिए बनाना है कैसे

सनबर्न से बचाने से लेकर फेशियल क्लींजर है चावल का पानी, जानिए बनाना है कैसे
Share:

हम सभी के घर में चावल तो बनते ही हैं लेकिन उसके पहले उसको दो से तीन बार धोना पड़ता है। हालाँकि चावल का पानी रंग निखारने के साथ ही दाग-धब्बों और झुर्रियों को भी दूर करता है। जी हाँ और चेहरे पर इसे लगाने से स्किन में टाइटनेस आती है और बड़े पोर्स की समस्या भी दूर होती है। इसके अलावा ये चेहरे को हाइड्रेट करने के साथ ही एक अच्छा टोनर और क्लिंजर भी होता है। आज हम आपको बताते हैं चावल के पानी से चेहरे को धोने के फायदे।

कैसे बनाए चावल का पानी- इसको बनाने के लिए 1/2 कप कच्चा चावल लें और उसे अच्छे से धो लें। इसके बाद इसमें दो कप पानी मिलाएं और आंच पर चढ़ा दें। ध्यान रहे इसे प्रेशर कुकर में न बनाएं, बल्कि किसी भगोने में बनाएं। चावल में जब उबाल आने लगे और चावल का पानी गाढ़ा होने लगे तो इसे छान लें। बन गया चावल का पानी यानी माढ़ तैयार। अब आप इसे एयरटाइट डब्बे में डाल कर फ्रीज रखकर कई दिन इस्तेमाल कर सकते हैं।

फेशियल क्लींजर- चावल का पानी एक बेहतरीन क्लींजर और टोनर भी होता है। आप इसे कॉटन में लगाकर चेहरे पर हल्के हाथों से लगाएं और सूखने दें। अगर स्किन टाइट लगे तो आप इसे धो लें वरना यूं भी छोड़ सकते हैं।

चेहरे के रोमछिद्र करता है छोटे- अगर आपके चेहरे के पोर्स यानी रोमछिद्र बहुत बड़े हैं तो आपको चावल का पानी इस्तेमाल करना चाहिए। आप चावल के पानी में कॉटन को भिगोकर उसे अपने चेहरे पर लगाएं। ये आपकी स्किन को मुलायम, चिकना और चमकदार बनाए रखने के साथ स्किन को कसावट देता है।

मुंहासों का इलाज- चावल का पानी मुंहासों के लिए बहुत ही अच्छा होता है। जी दरअसल ये मुंहासों की लालिमा, सूजन और पपड़ी को हटाता है और नए मुंहासों को निकलने से रोकता है। इसके लिए आप चावल के पानी को चेहरे पर लगाकर छोड़ दें और अपने आप सूखने दें। फिर धो लें।

सनबर्न से बचाए- चावल का पानी सनबर्न (Sunburn) का सबसे कारगर उपाय है। जी दरअसल ये स्किन की सूजन और लालिमा को कम करने में मदद करने के साथ उसे ठंडक प्रदान करता है। आप चाहे तो सनबर्न से बचने के लिए चावल के पानी को फ्रिज में रखें और इसे कॉटन पर लगा कर यूज करें।

फिजी हेयर से लेकर डल स्किन तक से राहत दिलाएंगे अखरोट के छिलके, ऐसे करें इस्तेमाल

ये सफ़ेद फूल वाला पौधा है रामबाण औषधि, बालों को कुछ ही दिनों में कर देगा घना और मोटा

शादी के बाद गायब हो गई है चेहरे की रंगत तो ये टिप्स आएँगे काम

Share:

रिलेटेड टॉपिक्स
- Sponsored Advert -
मध्य प्रदेश जनसम्पर्क न्यूज़ फीड  

हिंदी न्यूज़ -  https://mpinfo.org/RSSFeed/RSSFeed_News.xml  

इंग्लिश न्यूज़ -  https://mpinfo.org/RSSFeed/RSSFeed_EngNews.xml

फोटो -  https://mpinfo.org/RSSFeed/RSSFeed_Photo.xml

- Sponsored Advert -