आप सभी जानते ही हैं कि बीते रविवार को पूरे देश में धूमधाम से दिवाली का त्योहार मनाया गया और इस दौरान सभी ने खूब एन्जॉय किया. वहीं इस दौरान जमकर पटाखे फोड़े गए जिससे दिल्ली- एनसीआर की हवा 'खतरनाक' हो गई है. वहीं हवा के खराब होने के बाद बॉलीवुड एक्ट्रेस रिचा चड्ढा ने सोशल मीडिया पर पटाखे फोड़ने वाले लोगों को लताड़ लगाई है. जी हाँ, आपको बता दें कि रिचा समय समय पर सोशल मीडिया पर एक्टिव रहती हैं और हर मुद्दे पर बेबाकी से बयान देती हैं. ऐसे में पटाखे जलाने वालों की भी रिचा ने अनोखे स्टाइल में क्लास लगाई और बहुत खरी खोटी सुनाई. जी दरअसल ''दिल्ली का एयर क्वॉलिटी इंडेक्स (AQI) 423 के साथ गंभीर स्थिति में है, जो इस सीजन का सबसे अधिक है.''
ऐसे में रिचा ने ट्विटर पर लिखा, 'पटाखे जलाने वालों, ये तुम्हारे लिए है. सबसे अच्छी बात है कि तुम भी इस गंदी हवा में सांस ले रहे हो. मैं दुआ करती हूं कि इसका तुम पर भयानक असर हो और इससे तुम्हें हमेशा के लिए कोई गंभीर बड़ी बीमारी हो जाए. बेवकूफों तुम्हारे जाने के बाद तुम्हें कोई याद नहीं करेगा, कोई भी नहीं.' आप देख सकते हैं इस समय रिचा के इस पोस्ट पर कई लोगों ने कमेंट किए हैं और एक यूजर ने लिखा कि, ''मेरे जैसे लोगों को इससे काफी परेशानी होती है जो पिछले कई सालों से एक भी पटाखा नहीं फोड़ रहा है लेकिन इसके बाद भी परेशान होता है.''
इसी के साथ एक अन्य यूजर ने लिखा, ''ये पटाखे फोड़ने वाले वो लोग हैं जो अपने सर पे पत्थर मार इसलिए ख़ुश होते हैं क्यों कि इन्हें लगता है दूसरे परेशान हो रहे , ये खुद को इतना गर्वान्वित महसूस करते हैं जैसे इन्होंने ओलिंपिक में गोल्ड जीता हो , ऐसे लोगों को ही बेवकूफी में पहला दर्जा दिया गया है .'' वहीं एक अन्य यूजर ने कमेंट किया कि, ''मैं एक मुस्लिम हूं और इस बारे में कुछ नहीं कह सकता. अगर मैंने इस बारे में कुछ कहा तो लोग उसे गलत लहजे में ले लेंगे.''
अब बनेगी लालू प्रसाद यादव की बायोपिक, फिल्म का नाम होगा लालटेन
शिल्पा शेट्टी ने पूल में की जमकर मस्ती, बेटे वियान को दी इस बात की ट्रेनिंग
अपनी फिल्म बाला के विवाद पर बोले आयुष्मान- 'मैंने स्पर्म डोनेशन...'