ICC महिला टी-20 विश्व कप में भारत की ओर से खेलने वाली 16 वर्षीय ऋचा घोष ने कोरोना वायरस के खिलाफ जंग में एक लाख रुपये की मदद की है. बंगाल मुख्यमंत्री राहत कोष में सहायता देते हुए ऋचा के पिता मानाबेंद्रा घोष ने शनिवार को सिलिगुड़ी जिला मजिस्ट्रेट को चेक सौंपा.
रिपोर्ट्स के अनुसार टी-20 विश्व कप से पहले ऑस्ट्रेलिया में त्रिकोणीय सीरीज में ऋचा ने साथ एक और 16 वर्षीय बल्लेबाज शेफाली वर्मा के साथ डेब्यू किया था. क्रिकेट एसोसिएशन ऑफ बंगाल (CAB) की मान्यता प्राप्त इकाईयों के 66 कैब मैच पर्यवेक्षकों ने 1.5 लाख रुपये जबकि 82 स्कोरर ने अपने एक दिन का वेतन दान किया है, जो मिलाकर 77,420 रुपये होता है.
Happy to see corporates,sporting fraternity supporting the nation during the #CovidCrisis. Today @ajinkyarahane88 donated 10 lacs to the #CMReliefFund. In the past he has always put his hand up for farmers. Well done Jinks @CMOMaharashtra @AUThackeray
Vikram Sathaye March 28, 2020
जानकारी के लिए हम बता दें कि इससे पहले रविवार की सुबह भारतीय टेस्ट टीम के उपकप्तान अजिंक्य रहाणे भी इस संकट के समय में मदद के लिए आगे आए. रहाणे ने भी इस विकट स्थिति में महाराष्ट्र मुख्यमंत्री राहत कोष में 10 लाख रुपये दान किए.
कोरोना के चलते IOA ने दिया पूर्ण सहयोग का आश्वासन
जल्द आएगी ओलंपिक की नई तिथियां, पर फिर भी खिलाड़ियों को बना हुआ है डर
WWE के वो महान खिलाड़ी जिनका खुमार आज भी लोगों के दिलों में सवार है