एक मीडिया हाउस वोग के साथ एक साक्षात्कार में सिंगर ने इस साल के शुरू में एल पासो और डेटन में बड़े पैमाने पर हुई गोलीबारी के लिए ट्रंप के जवाब पर यह टिप्पणी की. बता दे कि उस वक्त ट्रंप ने गोलीबारी को एक 'कायरतापूर्ण' घटना करार दिया था. वहीं इसपर ट्वीट करते हुए रिहाना ने कहा था कि उन्हें उन लोगों को इसके बदले 'आतंकवादी' कहना चाहिए था. रिहाना ने कहा लोग वैध रूप से खरीदे गए जंगी हथियारों के चलते मारे जा रहे है. जो बहुत दुखद है.
जस्टिन बीबर ने खरीदी हाइब्रिड बिल्लियों, PETA ने की कड़ी आलोचना, फिर इस सिंगर ने दिया हैरत भरा जवाब
इसके अलावा उन्होने आगे कहा कि यह भयानक है. यह कहीं से भी सामान्य बात नहीं है. यह कभी भी सामान्य नहीं हो सकता है. साथ ही कहा कि उन्हें कुछ और इसलिए कहा जा रहा है क्योंकि उनका रंग दूसरों से अलग है? यह चेहरे पर थप्पड़ के जैसा है.
इस सिंगर के सेक्सी फिगर ने इंस्टाग्राम पर बरपाया कहर
मीडिया रिपोर्ट के अनुसार, रिहाना ने कहा यह पूर्ण रूप से रंगभेद है. यदि उसके स्थान पर कोई अरब का व्यक्ति ऐसे ही जंगी हथियार के साथ वॉलमार्ट में वही कृत्य करे, तो ट्रंप कभी भी जनसभा में उसे मानसिक रूप से बीमार नहीं बताएंगे. उन्होंने आगे कहा वर्तमान में अमेरिका में यदि कोई व्यक्ति सबसे ज्यादा मानसिक रूप से बीमार है, तो वह अमेरिकी राष्ट्रपति डोनाल्ड ट्रंप हैं.
“I couldn’t dare do that. For what? Who gains? Not my people. I just couldn’t be a sellout. An enabler. There’s things within that organization I don’t agree with and I was not about to go and be of service to them in any way.” - On Kaepernick Super Bowl https://t.co/SR9gIcZHkv
— Ava DuVernay (@ava) October 9, 2019
भारत में फिल्म की शूटिंग के लिए आने वाला है थॉर का ये बड़ा एक्टर
काइली जेनर का बोल्ड अवतार आया सामने, यहाँ देखे वीडियो