हिन्दू धर्म में विवाह की रस्म के साथ एक और खास रस्म होती है सगाई की , जिसमे वर-वधु एक दुसरे को अंगूठी पहनाते है. यह तो आप सभी जानते होंगे कि विवाह एक ऐसा रिश्ता है जो दो दिलों का मिलान तो है ही साथ में आत्मीयता का रूप भी है. इस बंधन को पुरे ब्रह्माण्ड में सबसे पवित्र माना जाता है.
वैज्ञानिक तौर पर ऐसी मान्यता है कि यदि आप किसी से प्यार करते है या शादी करना चाहते है तो उसके द्वारा आपको आपकी अनामिका उंगली अर्थात रिंग फिंगर मे अंगूठी पहनाना जरूरी है क्योंकि इस उंगली का सम्बंद दिल कि नब्ज से होता है और जो हमारे दिल में होता है इस उंगली में उसकी दी हुई अंगूठी पहनी जाती है.
इस तथ्य से परे भी एक तथ्य है. अनामिका उंगली में धातु पहनने का एक और पहलू यह भी है कि इससे शरीर का सिस्टम स्थिर होता है. शरीर कि कई नसें इस उंगली से जुडी होने के कारण यह शरीर के कई आयामों को खोलने की क्षमता रखता है. इसका संबंध शरीर के इंसानी तंत्र से होता है.इस उंगली के सम्बन्ध में यह भी कहा जाता है कि इसको हाथ कि अन्य उँगलियों से स्पर्श करने पर ऊर्जा का नाश भी होता है.
प्यार को करीब लाने के लिए करें यह उपाय
राशि अनुसार जानिए कौन सा रत्न है आपके लिए भाग्यशाली
भगवान शंकर और शनिदेव की कृपा के लिए रखिए व्रत