भागलपुर में रिंग बांध टूटा, बाढ़ नियंत्रण विभाग ने अभी तक नही की कार्रवाई

भागलपुर में रिंग बांध टूटा, बाढ़ नियंत्रण विभाग ने अभी तक नही की कार्रवाई
Share:

भागलपुर : बुधवार को जिले में अकबरनगर का रिंग बांध टूट जाने से स्थिति काफी नाजुक हो गयी है. जानकारी के मुताबिक भागलपुर में स्थित इस रिंग बांध के टूटने से श्रीरामपुर सहित बांध के आस-पास के गांवों में तेजी से पानी घूसने लगा है. गांव के लोगों ने क्षेत्र के जनप्रतिनिधियों को इसकी सूचना दी है.

ग्रामीणों का कहना है कि सूचना देने के बाद भी बाढ़ नियंत्रण विभाग या जनप्रतिनिधियों की तरफ से रिंग बांध के मरम्मती को लेकर कोई कार्रवाई नहीं की जा रही है. ग्रामीण रिंग बांध टूटने के बाद ऊंचे स्थानों की ओर पलायन कर रहे हैं.

बताया जा रहा है कि बांध के टूटने के बाद कई गांवों का जलमग्न होना सुनिश्चित है. भारी संख्या में ग्रामीण ऊंचे स्थानों पर शरण लेने को मजबूर हैं. वहीं अभी सूचना मिलने तक किसी प्रकार की सहायता ग्रामीणों तक नहीं पहुंची है. बताया जा रहा है कि अकबरपुर रिंग बांध के टूटने से हजारों की आबादी प्रभावित होने वाली है.

Share:

रिलेटेड टॉपिक्स
- Sponsored Advert -
मध्य प्रदेश जनसम्पर्क न्यूज़ फीड  

हिंदी न्यूज़ -  https://mpinfo.org/RSSFeed/RSSFeed_News.xml  

इंग्लिश न्यूज़ -  https://mpinfo.org/RSSFeed/RSSFeed_EngNews.xml

फोटो -  https://mpinfo.org/RSSFeed/RSSFeed_Photo.xml

- Sponsored Advert -