रियो ओलिंपिक में भारत को कांस्य पदक दिलाने वाली महिला पहलवान साक्षी मलिक को लेकर हिन्दू महासभा द्वारा बड़ा खुलासा किया गया है. जिसके अनुसार साक्षी मलिक की माता साक्षी को सम्मानित करवाने की एवेज में मोटे पैसे की डिमाण्ड कर रही है. महासभा ने दावा किया है की उनके पास इस पूरी बातचीत की ऑडियो रिकॉर्डिंग मौजूद है.
महासभा द्वारा लगे गए आरोपो के अनुसार, साक्षी मलिक की माँ ने पेसो के लिए हिन्दू महासभा के राष्ट्रीय प्रवक्ता ललित भारद्वाज के पास फ़ोन किया था. इस पूरी बातचीत से जूड़ी ऑडियो रिकॉर्डिंग भी महासभा के पास मौजूद है. महासभा का आरोप है की साक्षी मालिक की माँ डीएसडब्ल्यू का हवाला देकर महासभा से पांच लाख रूपये की डिमांड कर रही है.
जिसके बाद महासभा द्वारा साक्षी को सम्मानित करने के अपने फैसले को वापस ले लिया गया है. महासभा द्वारा पहले खेल रतन से सम्मानित करने का ऐलान किया गया था. महासभा ने कहा 'वापिस हो खेलरतन अवार्ड ऐसे लोग दूसरे देशो में पेसो के लिए मैच फिक्स भी कर सकते है.'