कोलकाता: 2019 लोकसभा चुनाव के दौरान पश्चिम बंगाल में जमकर हिंसा हो रही है. टीएमसी पर चुनाव में घपला करने के आरोप भी लगाए जा रहे हैं. सातवें और अंतिम चरण के मतदान के दौरान भी अभी तक कई स्थानों पर हिंसा और तोड़फोड़ की घटनाएं सामने आई हैं. जादवपुर में भाजपा उम्मीदवार अनुपम हाजरा ने टीएमसी पर गुंडागर्दी करने का आरोप लगाया है. वहीं, बारासात लोकसभा सीट से टीएमसी सांसद और प्रत्याशी काकोली घोष भी एक मतदान केंद्र पर सुरक्षाकर्मियों से उलझ गई.
पोलिंग बूथ पर सुरक्षाकर्मियों से टीएमसी प्रत्याशी ने जमकर बहस की. जानकारी के अनुसार, उन्हें ये खबर मिली कि मतदान केंद्र पर कुछ गड़बड़ी चल रही है. इस सूचना के बाद वह मतदान केंद्र पहुंची. बताया जा रहा है कि उन्होंने बूथ पर उपस्थित सुरक्षाकर्मियों से बात की तो वह भी कुछ संतोषजनक उत्तर नहीं दे सके, जिसके बाद सुरक्षाकर्मियों और उनके बीच बहस छिड़ गई.
भाजपा नेता और जादवपुर लोकसभा सीट से पार्टी प्रत्याशी अनुपम हाजरा ने भी टीएमसी कार्यकर्ताओं पर फर्जी मतदान करने का आरोप लगाया है. अनुपम हाजरा का आरोप है कि महिलाएं चेहरा ढककर फर्जी मतदान कर रही हैं. अनुपम हाजरा का कहना है कि टीएमसी के लोगों ने भाजपा के बूथ एजेंटों को भी पीटा और उनकी गाड़ी में तोड़-फोड़ की.
#WATCH Kakoli Ghosh Dastidar, Trinamool Congress (TMC) MP from Barasat & candidate from the same constituency, argues with a security personnel at a polling booth in Barasat. #WestBengal #LokSabhaElections2019 pic.twitter.com/okBovGxXU4
— ANI (@ANI) May 19, 2019
रक्षामंत्री निर्मला सीतारमण ने जताई बंगाल में नरसंहार की आशंका, सुरक्षाबल तैनाती करने की मांग
मतदान के बाद, सीएम योगी ने ठोका पूर्ण बहुमत की सरकार बनने का दावा