सिडनी : चौथे टेस्ट मैच में मेजबान टीम के खिलाफ भारत के लिए पहली पारी में शतक लगाने के साथ ऋषभ पंत ने बड़ी उपलब्धियां अपने नाम कर इतिहास रच दिया है। पंत आस्ट्रेलिया में टेस्ट मैच में शतक लगाने वाले पहले भारतीय विकेटकीपर बन गए हैं। सूत्रों के मुताबिक भारतीय टीम ने शुक्रवार को अपनी पहली पारी 622 रनों पर घोषित कर दी। पंत ने इस पारी में 159 रन बनाए और वह नाबाद लौटे।
विराट पर हुई हूटिंग से नाराज हुए पोंटिंग, कही ऐसी बात
पहले भारतीय विकेटकीपर
प्राप्त जानकारी अनुसार ऋषभ पंत ने पूर्व भारतीय खिलाड़ी को पछाड़ते हुए आस्ट्रेलिया में एक टेस्ट मैच में शतक लगाने वाले पहले भारतीय विकेटकीपर होने की उपलब्धि हासिल की है। बता दें इससे पहले फारुख इंजिनियर ने साल 1967 में एडिलेड में आस्ट्रेलिया के खिलाफ भारतीय विकेटकीपर के तौर पर सबसे अधिक 89 रन बनाए थे।
इस कारण आज पिंक रंग में नजर आया सिडनी क्रिकेट स्टेडियम
एकमात्र भारतीय विकेटकीपर
जानकारी के लिए बता दें ऋषभ पंत ने दक्षिण अफ्रीका, इंग्लैंड, न्यूजीलैंड और आस्ट्रेलिया के खिलाफ टेस्ट सीरीज में से तीन में शतकीय पारी खेली हैं और वह ऐसा करने वाले एकमात्र भारतीय विकेटकीपर हैं। उन्होंने पिछले साल इंग्लैंड के खिलाफ टेस्ट मैच में शतकीय पारी खेली थी।
14 जनवरी से मचेगा प्रो कुश्ती लीग में घमासान, तय हुए टीम और खिलाड़ी
आज से शुरू होगा एफसी एशियन कप टूर्नामेंट, आठ साल बाद भारतीय टीम शामिल
14 जनवरी से मचेगा प्रो कुश्ती लीग में घमासान, तय हुए टीम और खिलाड़ी