बॉलीवुड के दिग्गज अभिनेता ऋषि कपूर द्वारा यहां अभिनेता अनुपम खेर की आत्मकथा 'लेसंस लाइफ टॉट मी, अन्नोइंगली' को लॉन्च किया गया हुई और अपने मित्र ऋषि कपूर द्वारा अपनी आत्मकथा को रिलीज किए जाने को लेकर अनुपम काफी रोमांचित और काफी खुश भी थे और उन्होंने ऋषि के बारे में आगे कहा है कि, "वह न केवल एक अच्छे अभिनेता हैं, बल्कि अपने संघर्ष और बीमारी से उबरने में साहस और आशा का प्रतीक भी वे हैं."
आपको जानकारी के लिए बता दें कि इस समारोह में शो 'निउ एम्सटरडम' के अपने दोस्तों के आने से अनुपम खेर ने उनके प्रति अपनी कृतज्ञता व्यक्त की है. यह समारोह अमेरिका में आयोजित किया गया था.
इस समारोह में अभिनेता अनुपम खेर ने कहा कि, "मेरी किताब न्यूयॉर्क में वाणिज्य दूतावास में लॉन्च हुई और इस दौरान न्यूयॉर्क में भारत के वाणिज्य दूतावास के महानिदेशक संदीप चक्रवर्ती भी मौजूद रहे थे और यह कुछ ऐसा था, जिसके बारे में मैंने कभी सपने में भी नहीं सोचा था." खास बात यह है कि अनुपम ने 35 साल के लंबे बॉलीवुड करियर में कई भाषाओं में 500 से अधिक फिल्मों में काम किया है और वह अभिनेता होने के साथ ही एक प्रेरक वक्ता भी हैं.
Saaho : एक साथ 4 भाषाओं में रिलीज हुआ ट्रेलर, तारीफ़ करते नहीं थक रहे लोग
एक साथ जन्मदिन मनाते हैं बॉलीवुड के ये बड़े स्टार, इस फिल्म में दिखेगा गैंगस्टर अवतार
आयुष्मान की कविता पढ़ आँखें हो जाएगी नम, नेशनल अवॉर्ड जीतने पर किया ऐसा काम