बॉलीवुड सिंगर कनिका कपूर को कोरोना पॉजिटिव पाया गया है. इसके बाद से उन्हें कुछ दिनों तक घर में आइसोलेशन में रहने के लिए कहा गया था लेकिन वह घर पर रुकने के बजाय घूमती-फिरती और पार्टी करती रहीं हैं. इस मामले में दिग्गज अभिनेता ऋषि कपूर ने लखनऊ के ताज होटल पर निशाना साधा है. उन्होंने ट्वीट कर कहा कि "मान लीजिए, चलो दिल्ली एयरपोर्ट से निकल गईं.
आखिर क्यों ताज होटल लखनऊ जैसी संस्था के पास अपने यहां आने वालों की स्क्रीनिंग करने की सुविधा नहीं थी? आखिरकार ताज होटल एक बड़ा नाम हैं. निश्चित तौर पर कोरोना का वहां पता चल जाना चाहिए था." ऋषि के इस जवाब में ताज होटल ने भी अपने बचाव में ट्वीट करते हुए कहा हैं कि हमारे सभी होटलों पर हम सभी मेहमान और स्टाफ की थर्मल स्क्रीनिंग सहित पूरी सावधानियां बरत रहे हैं और चेक-इन करते वक्त कनिका कपूर का टेंपरेचर सामान्य था.
Think. Chalo Delhi airport se to nikal gayi. Why an establishment like The Taj Lucknow Hotel didn’t have the facility to screen visitors? After all the Taj is a huge name and a property. Surely they could have detected!
— Rishi Kapoor (@chintskap) March 20, 2020
हमारे मेहमानों की सुरक्षा हमारे लिए हमारे लिए सबसे ज्यादा महत्वपूर्ण है. ताज के इस जवाब पर ऋषि कपूर ने लिखा, "मैं इस बात की तारीफ करता हूं और अपने सभी मेहमानों की सुरक्षा के लिए ताज होटेल्स की तारीफ करता हूं.
I appreciate, believe and respect The Taj Hotels has for all its guests regarding safety and security. Please tell this to the Media and the concerned Government. Unnecessarily the lady concerned is being victimized. With your strict measures surely she wasn’t carrying the virus. https://t.co/nLihhM3vyT
— Rishi Kapoor (@chintskap) March 21, 2020
जान्हवी कपूर ने घर में रहने को लेकर कही यह बात
इस अभिनेता के साथ नजर आ सकती है वाणी कपूर