बॉलीवुड के दिग्गज अभिनेता ऋषि कपूर पिछले करीब एक साल से अमेरिका के न्यूयॉर्क में हैं और वो वहां पर अपना कैंसर का इलाज फिलहाल करवा रहे हैं. अभिनेता ऋषि अब कैंसर मुक्त हो चुके हैं और जल्द ही भारत भी वे आने वाले हैं. वहीं हाल ही में ऋषि ने अपने टि्वटर हैंडल पर एक वीडियो पोस्ट किया है और यह वीडियो बहुत ही पसंद भी किया जा रहा है.
दरअसल, बात यह है कि ऋषि जिस सैलून में हेयर कट लेने गए थे, वहां उनकी फिल्म का गाना 'मैं शायर तो नहीं' बज रहा था और इस वीडियो को पोस्ट करते हुए ऋषि ने लिखा है कि, 'मेरा गाना न्यूयॉर्क के सैलून में बज रहा है. एक रसियन मुझे देखते ही पहचान गया और उसने अपने नोट बुक से ये गाना बजा दिया.'
आपको जानकारी के लिए बता दें कि ऋषि ने उस रसियन व्यक्ति को धन्यवाद भी कहा है. अभिनेता ऋषि के इस पोस्ट पर फिल्म मेकर राहुल ढोलकिया द्वारा भी एक किस्सा सुनाया है और उन्होंने बताया है कि, 'क्या शानदार पल है. एक बार हम वेगास में थे. मेरी मां और आंटी को साड़ी में देख, वहां खड़ा म्यूजिशियन राज कपूर के गाने की धुन वाइलन से बजाने लगा था'
My anthem played in a salon whilst getting a hair cut. Russian recognized me and played it from his note book. Thank you Sergie. pic.twitter.com/nnHJVo3OyS
— Rishi Kapoor (@chintskap) August 16, 2019
महज एड के लिए शिल्पा शेट्टी को मिल रहे थे 10 करोड़ रु, लेकिन इस वजह से कर दिया मना
दूसरा दिन बाटला 'हाउस' के लिए रहा खराब, जानिए कितनी हुई कुल कमाई
दूसरे दिन भी 'मिशन मंगल' में पास हुए अक्षय कुमार, कर डाली छप्पड़फाड़ कमाई
कैमरे में कैद हुए बॉलीवुड के कई सितारे, दिखा अनन्या-जान्हवी-कृति का स्वैग