हाल ही में बॉलीवुड के मशहूर अभिनेता और अपने जमाने के 'लवर बॉय' कहे जाने वाले ऋषि कपूर ने एक्टिंग को लेकर एक इंटरव्यू में बड़ी बातें कही. ऋषि कपूर के अनुसार एक्टिंग सिखने के लिए जाने की जरूरत नहीं पड़ती एक्टिंग तो निरीक्षण से आती है, वहीं ऋषि कपूर ने आज कल हीरो बनने के लिए बॉडी को तवज्जों देने वालो की भी बातों ही बातों में जमकर आलोचना की.
'मैं देख रहा हूं कि एक्टर बनने के लिए लोग कहते हैं कि उन्हें जिम ज्वाइन करना है. जिम क्यों ज्वाइन करना है? आप ऐसा इंस्टीट्यूट क्यों नहीं ज्वाइन करते, जहां एक्टिंग सीखाई जाती है. आपको अच्छे डायरेक्टर के साथ काम करना चाहिए. आपको ऐसी फिल्म में काम करना चाहिए, जिसमें अच्छे एक्टर्स हों. इससे आप उन्हें देखकर बहुत कुछ सीख पाएंगे.'
अमिताभ बच्चन के बारे में ऋषि कपूर ने कहा कि एक समय अमिताभ के पास न तो बॉडी थी और न ही मसल्स लेकिन फिर भी उनको एंग्री यंग मैन का टाइटल दिया गया था. वहीं एक उदाहरण में ऋषि कपूर ने अपने बेटे रणबीर का नाम लेकर कहा कि संजय लीला की फिल्म 'ब्लैक' में रणबीर ने बतौर असिस्टेंस डायरेक्टर काम किया जिसके बाद ही उन्होंने फिल्मों में कदम रखा.
रणबीर से रिश्ते को लेकर आलिया ने किया बड़ा खुलासा