बॉलीवुड के दिग्गज एक्टर अनुपम खेर और अक्षय खन्ना की अपकमिंग फिल्म 'द एक्सीडेंटल प्राइम मिनिस्टर' इन दिनों सुर्खियों में बनी हुई है. फिल्म का ट्रेलर रिलीज़ हो चुका है जिसके बाद ही फिल्म काफी विवाद से घिर गई है. पूर्व पीएम मनमोहन सिंह पर लिखी गई किताब 'द एक्सीडेंटल प्राइम मिनिस्टर' पर आधारित इस फिल्म के रिलीज से पहले इसके बारे में हर छोटी-बड़ी बात सोशल मीडिया पर वायरल हो रही है. आइये जानते हैं इस फिल्म के बारे में दूसरे कलाकार क्या कहते हैं.
दरअसल, फिल्म के ट्रेलर के बाद ही दिग्गज एक्टर ऋषि कपूर ने अपना रिएक्शन दिया है. उन्होंने अपने ट्वीट में ट्रेलर की तारीफ करते हुए कहा कि ''इस फिल्म का ट्रेलर शानदार है. फिल्म पॉलिटिकल होने के साथ-साथ मजेदार भी है. फिल्मों में अपनी शैली को लेकर आपका जो पैशन है वह लाजवाब है और यही आप अपने एक्टिंग स्कूल में भी सिखाते हैं. फिल्म में अक्षय खन्ना का लुक भी काफी प्रभावी है. पहले से ही आपको बधाई.'' यानि वो यही कहना चाहते हैं कि फिल्म को लेकर कोई आपत्ति नहीं होनी चाहिए.
वहीं, ऋषि कपूर के ट्वीट का जवाब देते हुए अनुपम खेर ने भी एक ट्वीट किया, जिसमें उन्होंने ऋषि कपूर को धन्यवाद कहा और बताया कि यह फिल्म वह न्यूयॉर्क में उनके साथ देखेंगे. अब देखा जाएगा फिल्म रिलीज़ होती है ये नहीं. आपको बता दें कि ऋषि कपूर इन दिनों न्यूयॉर्क में अपनी बीमारी का इलाज करा रहे हैं. 'द एक्सिडेंटल प्राइम मिनिस्टर को विजय रत्नाकर गुट्टे ने डायरेक्ट किया है. यह फिल्म 11 जनवरी को रिलीज होने जा रही है.
अनुपम खेर ने कहा- 'यदि मनमोहन सिंह कहेंगे तो उनके लिए स्क्रीनिंग करेंगे'
शादी के डेढ़ महीने बाद दीपिका ने सास-ससुर की हरकतों का किया खुलासा!
Box Office : KFG ने किया शाहरुख़ को 'जीरो', 8 दिनों में भी नहीं कर पाई 100 करोड़