एग्जिट पोल्स में हार के संकेत के बाद ऋषि सुनक ने किया इस्तीफे का ऐलान

एग्जिट पोल्स में हार के संकेत के बाद ऋषि सुनक ने किया इस्तीफे का ऐलान
Share:

यूनाइटेड किंगडम के बहुप्रतीक्षित आम चुनाव में मतदान ख़त्म हो गया है तथा एग्जिट पोल के अनुमान आने लगे हैं. एग्जिट पोल के मुताबिक, किएर स्टार्मर (Keir Starmer) के नेतृत्व वाली लेबर पार्टी 410 सीटें जीत सकती है, जबकि मौजूदा प्रधानमंत्री ऋषि सुनक के नेतृत्व वाली कंजर्वेटिव पार्टी को महज 131 सीटें प्राप्त होने का अनुमान है. 650 सांसदों वाले सदन (हाउस ऑफ कॉमन्स) में बहुमत की सरकार बनाने के लिए किसी पार्टी को 326 सीटों की जरुरत होती है. हार का संकेत प्राप्त होने के पश्चात पीएम ऋषि सुनक ने इस्तीफे की घोषणा कर दी है.

एग्जिट पोल के अनुमान यदि वास्तविक परिणामों में तब्दील होते हैं, तो लेबर पार्टी प्रचंड बहुमत के साथ सत्ता में वापसी कर सकती है तथा किएर स्टार्मर ब्रिटेन के अगले पीएम हो सकते हैं. यूके में मतदान समाप्त होते ही वोटों की गिनती आरम्भ हो गई थी, किन्तु 650 सीटों वाली संसद में स्पष्ट विजेता कौन होगा यह सामने आने में कुछ घंटे लगेंगे. एक अन्य सर्वे एजेंसी YouGov ने किएर स्टार्मर की लेबर पार्टी को 431 सीटें मिलने एवं प्रधानमंत्री ऋषि सुनक की कंजर्वेटिव पार्टी के लिए केवल 102 सीटों की भविष्यवाणी की है. अगर सर्वेक्षण सटीक होते हैं, तो इससे लेबर पार्टी को 650 सीटों वाले हाउस ऑफ कॉमन्स में जबरदस्त बहुमत प्राप्त हो जाएगा. YouGov ने 89 नजदीकी मुकाबले वाली सीटों की भी पहचान की है.

एग्जिट पोल के अनुमान कंजर्वेटिव पार्टी के लिए 1906 के पश्चात् से उसकी संभावित सबसे बुरी हार के संकेत देते हैं, जब उसे 156 सीटों पर जीत मिली थी. लिबरल डेमोक्रेट्स पार्टी को 72 सीटें और रिफॉर्म यूके पार्टी को 3 सीटें मिलने का अनुमान व्यक्त किया गया है. बता दें कि कंजर्वेटिव पार्टी बीते 14 सालों से सत्ता में ​काबिज है. इस के चलते यूनाइटेड किंगडम ने 5 पीएम देख लिए. वर्ष 2010 में हुए आम चुनावों में मिली कंजर्वेटिव्स को प्राप्त हुई जीत के पश्चात् डेविड कैमरन प्रधानमंत्री बने थे. तत्पश्चात, 2015 के यूके इलेक्शन में कंजर्वेटिव पार्टी को लगातार दूसरी बार जीत प्राप्त हुई तथा कैमरन फिर प्रधानमंत्री बने. किन्तु 2016 में उन्हें पद छोड़ना पड़ा था. उनकी जगह कंजर्वे​टिव्स ने टेरेसा मे को पीएम बनाया. वह 2019 तक इस पद पर रहीं. 2019 में बोरिस जॉनसन यूके के पीएम बने. फिर बीच में उन्हें पद छोड़ना पड़ा और लिज ट्रस पीएम बनीं. किन्तु वह सिर्फ 50 दिन ही पद पर रह सकीं. उनकी जगह ऋषि सुनक पीए, बने. 

'प्रलय आएगा और देखो अंत में वही हुआ', हाथरस हादसे को लेकर बाबा के सेवादार कर रहे लोगों को भ्रमित

सुहागरात से पहले हुई दूल्हे की मौत, मंजर देख बुरा हुआ परिजनों का हाल

60 हजार रुपए की रिश्वत ले रही थी महिला इंजीनियर, अचानक आ गई लोकायुक्त पुलिस और...

रिलेटेड टॉपिक्स
- Sponsored Advert -
Most Popular
मध्य प्रदेश जनसम्पर्क न्यूज़ फीड  

हिंदी न्यूज़ -  https://mpinfo.org/RSSFeed/RSSFeed_News.xml  

इंग्लिश न्यूज़ -  https://mpinfo.org/RSSFeed/RSSFeed_EngNews.xml

फोटो -  https://mpinfo.org/RSSFeed/RSSFeed_Photo.xml

- Sponsored Advert -