पटना: राष्ट्रीय जनता दल (राजद) नेता और बिहार के पूर्व मुख्यमंत्री लालू प्रसाद यादव के पुत्र तेजस्वी प्रसाद यादव ने गुरुवार को एक बार फिर इस लोकसभा चुनाव में आरक्षण को मुद्दा बनाने का प्रयास किया है। उनका कहना है कि अगर भारतीय जनता पार्टी (भाजपा) की सरकार बनी तो 31 मई के बाद षड्यंत्र के तहत ओबीसी के आरक्षण में 10 प्रतिशत की कटौती कर दी जाएगी।
तेजस्वी ने ट्वीट करते हुए लिखा है कि 'आज के अख़बार की रिपोर्ट है नक़ली पिछड़े PM पिछड़ों-दलितों,अतिपिछड़ों का आरक्षण ख़त्म कर रहे है। ये जातिवादी भाजपाई अब बारी-बारी पिछड़ो,अतिपिछड़ों और दलितों का आरक्षण समाप्त करेंगे। हमारी माँग है कि जातीय अनुपात में आरक्षण बढ़ाया जाए। जिसकी जितनी संख्या भारी, उसकी उतनी भागीदारी।' एक अन्य ट्वीट में तेजस्वी ने लिखा है कि आज के अख़बार की बड़ी ख़बर। अगर BJP आई तो 31 मई के बाद साज़िशन 10% पिछड़ा आरक्षण समाप्त कर देगी जिसमें सबसे पहले कुशवाहा, कोयरी,दाँगी,कुर्मी,पटेल और अहीर का आरक्षण होगा।उसके बाद बारी-बारी अतिपिछड़ा और अनुसूचित वर्गों का आरक्षण ख़त्म करेंगे और रातों-रात ये स्वयं का बढ़ा लेंगे।
इसके साथ ही चारा घोटाले में सजा काट रहे लालू प्रसाद यादव के बेटे तेजस्वी यादव ने पीएम मोदी के उस बयान की घोर निंदा की है, जिसमें उन्होंने कहा था कि गांधी परिवार पिकनिक पर जाने के लिए आईएनएस विराट का इस्तेमाल करते थे. तेजस्वी ने कहा वह पीएम पद की गरिमा को गिरा रहे हैं.
अखिलेश- माया ने सिर्फ गरीबों की बातें की हैं, उनका भला कभी नहीं किया - अमित शाह
ममता के बिगड़े बोल, कहा - हाफ पैंट पहनकर RSS करते थे मोदी, अचानक बन गए प्रधानमंत्री