बोकारो : शहर में सिवनडीह एनएच-23 पर मंगलवार को एक ट्रक ने बाइक सवार दो को टक्कर मार दिया। हादसे में बाइक पर पीछे बैठे शख्स की सिर पर ट्रक का चक्का चढ़ गया, जिसकी वजह से उसकी मौके पर ही मौत हो गई। जबकि बाइक चला रहा युवक सुरक्षित है। मृतक की बेटी की 6 मई को शादी थी और वो कार्ड बांटकर अपने घर लौट रहा था।
दो भांजों सहित मामा को इस कदर भारी पड़ गया सेल्फी का खुमार
ऐसे हुआ दर्दनाक हादसा
सूत्रों से प्राप्त जानकारी के अनुसार मृतक की पहचान झोपरो गांव निवासी सूरज तुरी के रूप में की गई। वो बोकारो स्टील प्लांट में जॉब करते थे। सुबह वो अपने बेटे के साथ बाइक से घर लौट रहे थे। बाइक बेटा चला रहा था। जैसे ही वो सिवनडीह के पास पहुंचे, पीछे से आ रहे ट्रक ने उन्हें टक्कर मार दी। बाइक अनियंत्रित हो गई और सूरज तुरी व उनका बेटा सड़क पर गिर गए।
आज और कल यूपी के इन जिलों में बरस सकते है बदरा, फ़िलहाल ऐसा है मौसम
ट्रक छोड़ भाग निकला ड्रायवर
प्रत्यक्षदर्शियों के अनुसार इसी दौरान ट्रक का चक्का सूरज तुरी के सिर पर चढ़ गया और उनकी मौके पर ही मौत हो गई। जबकि बेटे को हल्की-फुल्की चोट लगी। हादसे के बाद ड्राइवर ट्रक मौके पर छोड़ भाग निकला। हादसे से गुस्साए लोगों ने सड़क जाम कर दिया। हालांकि, पुलिस के काफी समझाने के बाद लोग सड़क से हटे।
नई Ford Figo पर मिल रहा बम्पर डिस्काउंट, ये है ऑफर प्राइस
भोजपुरी मूवी 'स्पेशल एनकाउंटर' ने मचाया धमाल, बिहार में मिली बम्पर ओपनिंग