मुंबई : शुक्रवार को पालघर के डहाणू में मुंबई-अहमदाबाद राष्ट्रीय राजमार्ग पर तीन गाड़ियां एक के बाद एक आपस में टकरा गईं। इस हादसे में 6 लोगों की मौत हुई है। तीन वाहनों में दो कार और एक बाइक शामिल है। इस हादसे में दो अन्य लोग घायल भी हैं जिनका पालघर के सरकारी हॉस्पिटल में इलाज जारी है।
महिला ने खुद पर केरोसीन डालकर लगा ली आग और जब पति बचाने आया तो....
ऐसे एक दूसरे से टकराई कारें
सूत्रों से प्राप्त जानकारी के अनुसार हादसे के पीछे की वजह का पता अभी तक नहीं चल पाया है।प्रत्यक्षदर्शियों की माने तो कारों और बाइक के बीच टक्कर इतनी दर्दनाक थी कि परखच्चे उड़ गए। दुर्घटना की वजह से राष्ट्रीय राजमार्ग पर कुछ देर के लिए यातायात भी प्रतिबंध रहा है। फिलहाल लोगों ने पुलिस की मदद से घायलों को नजदीकी अस्पताल में भर्ती कराया है।
हाथियों के बढ़ते आतंक के बाद छत्तीसगढ़ के इन गांवों में अलर्ट जारी
अन्य हादसे में तीन मरे
वही उधर एक अन्य हादसे में मंडी-जोगेंद्रनगर सड़क मार्ग पर घटासनी के पास एक टाटा सूमो के गहरी खाई में गिर गई। हादसे में एक व्यक्ति की मौत हो गई। जबकि तीन लोग गंभीर रूप से घायल हो गये हैं। प्राप्त जानकारी के अनुसार सभी लोग घटासनी में शादी में हिस्सा लेने के बाद पधर की तरफ जा रहे थे कि घटासनी के साथ ही गाड़ी गहरी खाई में जा गिरी।
प्लेटफॉर्म पर गिर पड़ी ट्रेन में चढ़ रही महिला, बड़ा हादसा टला
एक बार फिर भड़की अचानकमार टाइगर रिजर्व में आग
जल्द बदल सकता है म.प्र का मौसम, तेज हवाओं के साथ चल सकती है आंधी