जालंधर : शहर में आज सुबह सड़क हादसे में डेरा ब्यास की 3 महिला श्रद्धालुओं की मौत हो गई, वहीं इस हादसे में कई लोग घायल भी बताए जा रहे हैं। हादसे की वजह स्पीड ब्रेकर और गाड़ी की तेज गति को बताया जा रहा है, जो ब्रेकर से बचने की कोशिश में पलटी मार गई । सूचना के बाद मौके पर पहुंच पुलिस ने मामले की जांच-पड़ताल शुरू की और घायलों को अस्पताल पहुंचाया।
नियोजित शिक्षकों को सुप्रीम कोर्ट ने दिया झटका, अब बिहार में राजनेता लगा रहे इसमें तड़का
ऐसे हुआ दर्दनाक हादसा
सूत्रों से प्राप्त जानकारी के अनुसार टैंपो में सवार होकर महिला श्रद्धालु हिमाचल प्रदेश से ब्यास डेरा जा रहे थे। सुबह करीब पौने 6 बजे किशनगढ़-करतारपुर सड़क पर नौगजा के पास तेज रफ्तार टैंपो अनियंत्रित होकर सफेदे के पेड़ से टकरा गया और पलट गया। इनमें अम्ब इलाके के गांव इंदौरा की 88 वर्षीय बिमला देवी की मौके पर ही मौत हो गई, जबकि 90 साल की सोना देवी, 85 वर्षीय भगवती देवी ने अस्पताल में दम तोड़ दिया।
Oppo F11 Pro पर मिल रहा बम्पर डिस्काउंट, ये है स्पेसिफिकेशन
वही 14 अन्य सवारियां घायल हो गई, जिन्हें विभिन्न अस्पतालों में इलाज को दाखिल करवाया गया है। सूचना के बाद पुलिस ने मौके पर पहुंचकर छानबीन की तो पाया कि गाड़ी की स्पीड काफी तीव्र थी और बड़े स्पीड ब्रेकर से बचने के लिए जब गाड़ी के ड्राइवर ने साइड से घुमाना चाहा तो यह अनियंत्रित हो गई। बहरहाल सभी घायलों को अस्पताल में भर्ती कराया गया है और मामले की जांच आगे बढ़ाई जा रही है।
राजस्थान के इन शहरों में जारी हुई आंधी-तूफ़ान के साथ बारिश की चेतावनी
कई दिनों से बंद जम्मू-श्रीनगर राष्ट्रीय राजमार्ग फिर हुआ शुरू
बदमाशों ने ज्वेलर कर्मचारी को बनाया निशाना, एक करोड़ की लूट को दिया अंजाम