बांसवाड़ा : शहर के बागीदौरा क्षेत्र में बुधवार सुबह एक पिकअप के पलटने से दो लोगों की मौत हो गई। वहीं, दो गंभीर रूप से घायल बताया जा रहा है। हादसे के वक्त पिकअप चारे से भरी हुई थी। जो पुलिया से नीचे जा गिरी। घटना की जानकारी मिलने पर पुलिस मौके पर पहुंची। जिसके बाद मृतकों के शवों को पिकअप से बाहर निकाल मॉर्चरी में रखवाया गया।
गढ़चिरौली नक्सली हमले की पीएम मोदी ने की कड़े शब्दों में निंदा
इस तरह हुआ पूरा घटाक्रम
सूत्रों से प्राप्त जानकारी अनुसार, पिकअप काफी तेज रफ्तार में थी। अचानक ड्राइवर ने गाड़ी पर संतुलन खो दिया। जिसके कारण वो अनियंत्रित होकर पलट गई। हादसे में ललित और रंजीत नाम के दो युवकों की मौके पर ही मौत हो गई। वहीं, दो दोनो को अस्पताल में भर्ती करवाया गया। जो गोविंदपुरा के रहने वाले थे। बताया जा रहा है कि हादसे के बाद करीब एक घंटे तक ड्राइवर पिकअप में भी फंसा रहा।
महाराष्ट्र के गढ़चिरौली में बड़ा नक्सली हमला, अब तक 15 जवान शहीद
जानकारी के मुताबिक पुलिस ने ग्रामीणों की मदद से उसे बड़ी मुश्किल से बाहर निकाल अस्पताल पहुंचाया। थानाधिकारी ने बताया कि घटना करीब 3 बजे के आस पास की बताई जा रही है लेकिन इसका पता सुबह जब लोग खेतो में जा रहे थे तब चला। दोनों का पोस्टमार्टम कराया जा रहा है।
भिंड : सिंधु नदी में डूबे एक ही परिवार के पांच लोग, मौत
महाराष्ट्र के गढ़चिरौली में नक्सलियों ने दिया बड़ी वारदात को अंजाम, कई वाहनों में लगाई आग
Realme's First Anniversary सेल में मिल रहा 1 करोड़ रु डिस्काउंट कूपन, ये है ऑफर