जयपुर : आज सुबह शहर में कोटपूतली के पास एनएच 8 पर एक कार को बचाने के लिए रोडवेज बस पलट गई। जिसके कारण बस में सवार 10 यात्री घायल हो गए। बताया जा रहा है एक निजी बस ने कार को टक्कर मार दी थी। जिसके बाद कार पलट गई। कार को बचाने के चक्कर में रोडवेज बस पलटी खा गई। जिसके बाद हाइवे पर लंबा जाम लग गया।
साध्वी प्रज्ञा सिंह ने जारी किया अपना संकल्प-पत्र, इन बातों का भी है उल्लेख
ऐसे हुआ पूरा घटनाक्रम
सूत्रों से प्राप्त जानकारी के अनुसार घटना की जानकारी मिलने पर कोटपूतली थाना पुलिस मौके पर पहुंची। जिसके बाद जाम खुलवाया गया। जानकारी मुताबिक, राजस्थान रोडवेज की जयपुर डिपो की ये बस जोधपुर से दिल्ली जा रही थी। हादसे के बाद मौके पर पहुंची पुलिस ने सभी घायलों को बीडीएम हॉस्पिटल में भर्ती करवाया है। वहीं, निजी बस के बारे में भी जानकारी ली जा रही है।
जापान में मस्ती के मूड में दिखें आलिया-रणबीर, अयान मुखर्जी ने शेयर किया वीडियो
यह सभी हुए घायल
जानकारी के मुताबिक हादसे में मनीषा(34) पत्नी राजेश गुर्जर, रेशमी(25) पत्नी भगत मदारी, सुनील कुमार(38) पुत्र भवरलाल जाट, ललतेश(35) पुत्र विजय कुमार सैन, लल्लूराम(55) पुत्र कालूराम शर्मा, अनिल(20) पुत्र हरिराम शर्मा, राकेश(22)पुत्र लादूराम शर्मा, हरीश कुमार(25) पुत्र गिलाराम मीणा, चांददेवी(50) पत्नी कैलाश मदारी एवं रतनपुरा बालावास, रामावतार(34) पुत्र हरिराम यादव घायल हो गए।
राहुल ने किया ट्वीट, कहा -"मोदी जी, आपका समय पूरा हो गया है
दिग्विजय सिंह के रोड शो में लगे मोदी-मोदी के नारे, एफआईआर दर्ज
वरुण ने शेयर किया जश्नभरा वीडियो, इस खास अंदाज में मना गर्लफ्रेंड नताशा का बर्थडे