हरिपुरधार : पिछली रात हिमाचल के सिरमौर जिले में एक दर्दनाक सड़क हादसे में 4 लोगों की मौत हो गई। चारों मारूति कार में सवार होकर एक शादी समारोह में भाग लेने के लिए जा रहे थे। हरिपुरधारसे शाम के समय चले चारों लोग जब शादी वाले घर में नहीं पहुंचे तो वहां से आए फोन पर गांव वालों ने मारूति कार वालों की खोजबीन शुरू की। देर शाम को जाकर पता लगा कि कार 800 मीटर खाई में गिरी हुई है।
हर साल 22 अप्रैल को मनाया जाता है विश्व पृथ्वी दिवस, इस तरह हुई थी शुरुआत
ऐसे हुआ दर्दनाक हादसा
सूत्रों से प्राप्त जानकारी के अनुसार शवाें की हालत काफी विकृत हो चुकी थी एक युवक की सिर धड़ से अलग हो गया था। पुलिस ने गांव वालों की मदद से गहरी खाई में से रात ढाई बजे काफी मुश्किल से शवों को उपर लाया गया। जिला सिरमौर के संगड़ाह-थियानबाग-गेहल मार्ग शादी में जा रहे चार लोगों की सड़क हादसे में मौत की खबर से गिरिपार इलाके में शोक की लहर है।
बीजापुर में आज सुबह सुरक्षाबलों से हुई मुठभेड़ में मारे गए दो नक्सली
यह सभी हुए घायल
जानकारी के अनुसार संगड़ाह-थियानबाग-गेहल सड़क पर एक मारुति कार के करीब 800 मीटर गहरी खाई में गिरने से पति-पत्नी सहित चार लोगों की घटनास्थल पर ही मृत्यु हो गई। मृतकों में चालक सुरेश कुमार( (30) पुत्र कुन्दन सिंह निवासी गांव थौला, वीरेंद्र सिंह (32), पुत्र गंगा राम निवासी कोरग , सुरेन्द्र कुमार (38) पुत्र सुंदर सिंह निवासी गांव काफलनू और सुरेंद्र की पत्नी रक्षा देवी (35) शामिल हैं।
मुजफ्फरनगर में कच्ची शराब पीने से दो युवकों की मौत, एक घायल
शिमला के पास गहरी खाई में गिरी जीप, हादसे में दो लोगों की घटनास्थल पर मौत
सीकर में अनियंत्रित होकर पेड़ से टकराई कार, दो की मौत कई घायल