मंडी : जिले में हुए हादसे में पांच लोगों की मौत हो गई। पुलिस से मिली जानकारी के मुताबिक 6 लोग ऑल्टो कार में सवार होकर सिराज के भाटकीधार में हो रही सीएम की चुनावी रैली के लिए जा रहे थे। ये सभी भाजपा कार्यकर्ता थे। बगचनोगी के पास एक किमी पीछे कार दुर्घटनाग्रस्त हो गई। कार सड़क से करीब 300 मीटर गहरी खाई में जा गिरी।
अब इस तरह होगा जीएसटी और आइटी रिटर्न का मिलान
ऐसे हुआ दर्दनाक हादसा
सूत्रों से प्राप्त जानकारी के अनुसार हादसे में पांच लोगों की मौके पर ही मौत हो गई। कार के चालक खेम चंद पुत्र खान सिंह निवासी छेड़ा खड्ड जिला मंडी को गंभीर हालत में अस्पताल पहुंचाया गया है जहां उसका उपचार जारी है। हालांकि कार चालक की हालत नाजुक बताई जा रही है। पुलिस ने मामला दर्ज कर लिया है। हादसे के कारणों का अभी खुलासा नहीं हो पाया है।
जंगली हाथियों ने फिर मचाया आतंक, दो लोगों को कुचला
जानकारी के मुताबिक पुलिस ने स्थानीय लोगों की मदद से शवों को खाई से निकाला। शवों का अस्पताल में पोस्टमॉर्टम करवाने के बाद परिजनों के हवाले कर दिया गया है। बता दें इससे पहले भी कई बार शहर में इस तरह के हादसे हो चुके है. जिनमे कई लोग अपनी जान गंवा चुके है. अब आगे इस तरह के हादसे ना हो इस हेतु आवश्यक कदम उठाये जाने जरुरी है.
पैरों की मोच का इलाज करा रहे नक्सली को पुलिस ने किया गिरफ्तार
नक्सलवाद की समस्या को गोली की जगह बातचीत से सुलझाया जा सकता है : अन्ना