दार्चुला : जिले के राताकाठा जगह पर रात्रि के 8 बजे एक जीप दुर्घटनाग्रस्त हो गयी। इस जीप में 14 लोग सवार थे जिनमें से 10 लोगो की मौके पर ही मौत हो गयी। जबकि 4 लोग घायल हो गए। घायलों का जिला अस्पताल में इलाज हो रहा है। जीप चालक की पहचान के रूप में हुई है। मृतकों की शिनाख्त की जा रही है। वही जीप में सवार सभी लोग जिला दार्चुला से रोजमर्रा की चीजों की खरीदारी के बाद अपने गांव की और जा रहे थे।
मार्च में भी नहीं बदल रहा मिजाज-ए-मौसम, राजधानी में हो रही जमकर बारिश
ऐसे हुआ जोरदार हादसा
सूत्रों से प्राप्त जानकारी के अनुसार बताया जा रहा है कि सड़क खराब होन के कारण ड्राइवर जीप पर नियंत्रण नहीं रख सका। घटना होते ही मौके पर चीख पुकार मच गई। स्थानीय लोगों ने घटना की जानकारी पुलिस को दी। पुलिस ने स्थानीय लोगों की मदद से राहत और बचाव कार्य शुरू कर, घायलों को इलाज के लिए नजदीकी अस्पताल भेज दिया है। जम्मू-कश्मीर में एक दिल दहला देने वाली घटना हुई है।
यात्री सुरक्षा को ध्यान में रखते हुए पश्चिमी रेलवे ने इन तीन राज्यों में जारी किया हाई-अलर्ट
कई हादसों से दहला देश
जानकारी के अनुसार शुक्रवार देर रात सूरीनसार से श्रीनगर आ रही यात्री बस माजल्टा के नजदीक एक गहरी खाई में गिर गई, जिससे 6 लोगों की मौके पर ही मौत हो गई है। जबकि 38 लोग घायल हो गए। वही दुसरा हादसा अहमदाबाद में हुआ जहां गुरुवार की रात को दो एक्सीडेंट हुए। जिसमें 5 लोगों की मौत हो गई। नारोल-लांभा रोड पर त्रिपल एक्सीडेंट में 3 और भाड़ज रिंग रोड पर 2 की मौत हुई। नारोल -लांभा रोड पर असलाली से तेजी से आती कार ने एक्टिवा को टक्करमार थी। दूसरी घटना में बोलेरा चालक ने बाइक सवार को अपनी चपेट में ले लिया, जिससे दो लोगों की मौत हो गई।
57 इस्लामी देशों की बैठक में विशिष्ट अतिथि होंगी सुषमा स्वराज, आतंक के खिलाफ उठाएंगी आवाज़
इस देश में आप न्यूड भी आराम से घूम सकते हैं, ऐसे हैं अजीब नियम
जम्मू कश्मीर: मुठभेड़ में जैश के दो आतंकी ढेर, तलाशी अभियान जारी