धौलपुर : शहर के दिहौली इलाके में रविवार रात 12 बजे एक बोलेरो सड़क किनारे खड़े डंपर में घुस गई। हादसे में बोलेरो सवार तीन लोगों की मौत हो गई। वहीं, 5 लोग जख्मी हैं। सभी करौली स्थित कैला देवी माता के दर्शन करके लौट रहे थे। बता दें इससे पहले भी शहर में इस तरह के हादसे हो चुके है, आये दिन इस तरह के हादसों से शहर दहल जायेगा।
गोवा और देश ने आज एक सितारा खो दिया : सुमित्रा महाजन
ऐसे हुआ दर्दनाक हादसा
सूत्रों से प्राप्त जानकारी के अनुसार हादसे में घायल हुए दिलीप वर्मा ने बताया कि सभी पिनाहट कस्बे के रहने वाले है। रविवार दोपहर 12 बजे 8 लोग बोलेरो से कैला देवी माता के दर्शन के लिए निकले थे। रविवार शाम को दर्शन के बाद सभी लौट रहे थे। तभी दिहौली के मरैना गांव के बोलेरो सड़क किनारे खड़े डंपर में घुस गई। उन्होंने बताया कि अंधेरा होने के कारण ड्राइवर को डंपर नजर नहीं आया।
परिकर की सादगी का हर कोई था कायल, पसंद नहीं थी लाल बत्ती की गाड़ियां
यह हुए हादसे में घायल
जानकारी के मुताबिक हादसे में गजेंद्र (32), गुड्डू (45) और बिला हलवाई (55) की मौत हो गई। वहीं, दिलीप (46), सूबेदार (30), ब्रह्मचारी (35), सत्य वीर (35), श्याम गुप्ता (38) गंभीर रूप से घायल हैं। देहरादून में एक बस कार को बचाने के चक्कर में डिवाइडर पर चढ़ गई। इस दौरान कोई हताहत नहीं हुआ। बस में चालक-परिचालक समेत पांच लोग सवार थे। जानकारी के मुताबिक अल्मोड़ा डिपो की बस सुबह पांच बजे आईएसबीटी से रवाना हुई थी।
अपने आखिरी ट्वीट में भाऊ साहब को श्रद्धांजलि दे गए परिकर
नदियों में प्रदूषण को रोकने में नाकाम यूपी सरकार पर, एनजीटी ने लगाया पांच करोड़ का जुर्माना