बिलीमोरा : शहर में नेशनल हाइवे पर कार और आइशर टेम्पो की टक्कर में सूरत के तीन युवकों की मौके पर ही मौत हो गई। दो दोस्त महेसाणा के थे। ड्राइवर के स्टियरिंग से नियंत्रण खो देने से कार डिवाइडर पार कर अहमदाबाद-मुंबई लेन में घुस गई और सामने से आ रहे आइशर टेम्पो से धमाके से टकराकर कार के परखच्चे उड़ गए।
सड़क किनारे खड़े ट्रक में जा घुसी तेज रफ़्तार कार, 5 की मौत
इस तरह हुआ हादसा
जानकारी के मुताबिक बुधवार को वराछा के पांच युवक टाटा इंडिगो मांजा कार लेकर दमण से सूरत आ रहे थे। शाम को 6 बजे खारेल ओवरब्रिज उतरते समय ड्राइवर ने नियंत्रण खो दिया। कार बेकाबू होकर डिवाइडर पार कर अहमदाबाद-मुंबई लेन में घुस गई और सामने से आ रहे आइसर टेम्पो से धमाके के साथ टकरा गई। धमाके की आवाज सुनते ही आसपास के लोग मदद के लिए आ गए। खारेल मंडली के अध्यक्ष अभिषेक पटेल और मटवाड गांव के युवक मौके पर पहुंच गए।
मौसम विभाग के अनुसार इन राज्यों में हो सकती आंधी, तूफान के साथ बारिश
इसी के साथ कार में सवार सूरत के पांचों की युवकों की मौके पर ही मौत हो चुकी थी। तलाशी के दौरान कार से एक युवक का आधार कार्ड मिलने पर मृतकों के सूरत के होने का पता चला। आधार कार्ड पर नाम हेत वसंतभाई पटेल और पता वराछा, लंबे हनुमान रोड लिखा हुआ था। पुलिस ने आधार कार्ड पर लिखे नंबर पर मृतक के रिश्तेदारों से संपर्क किया।
पुणे : वन विभाग के दफ्तर में रखे देसी बमों में हुआ धमाका, बड़ा हादसा टला
रोहतांग में एक बार फिर बर्फबारी होने से मौसम हुआ सुहाना
सरकार ने भारत में बदलाव की उम्मीद को जीवित रखा और मजबूत किया : विदेश मंत्री