पश्चिम चंपारण : जिले के बगहा में शनिवार सुबह हाइवा की टक्कर से पिकअप सवार 8 लोगों की मौत हो गई। मृतक एक ही परिवार के थे। हादसे में 4 लोग गंभीर रूप से जख्मी हो गए, जिन्हें पास के अस्पताल में भर्ती कराया गया है। घटना की जानकारी मिलते ही कई थानों की पुलिस मौके पर पहुंची और राहत बचाव कार्य शुरू किया।
टोंक-सवाई माधोपुर नेशनल हाईवे पर पलटा मिनी ट्रक, दो की मौत कई घायल
ऐसे हुआ दर्दनाक हादसा
सूत्रों से प्राप्त जानकारी के अनुसार घटना के संबंध में बताया गया है कि पिकअप में सवार होकर 18 लोग दावत में शामिल होने मठिया जा रहे थे। इसी दौरान रामनगर लौरिया मुख्य मार्ग पर तेज रफ्तार हाइवा ने पिकअप को टक्कर मार दी। हादसे में 7 लोगों की मौके पर ही मौत हो गई, जबकि एक शख्स ने अस्पताल ले जाने के दौरान दम तोड़ दिया। पुलिस ने जेसीबी बुलाकर मलबा हटाया और हाइवा के ड्राइवर को हिरासत में लेकर पूछताछ कर रही है।
राजधानी समेत पुरे देश को गर्मी ने तपाया, आगे ऐसा रहेगा मौसम का हाल
ट्रेलर ने मारी कार को टक्कर
वही उधर देर शाम फतेपुर जिले में शुक्रवार देर रात एक ट्रेलर ने कार को टक्कर मार दी। इसमें चार लोगों की मौत हो गई जबकि एक महिला गंभीर रूप से जख्मी है। इसमें ढाबा संचालक परिवार के चार लोगों की मौत हो गई। कार सवार परिवार के लाेग बच्चे की तबीयत खराब होने पर कानपुर में एक डॉक्टर को दिखाने गए थे।
चैत्र नवरात्र आज से, राजधानी में भक्तों के लिए चलेंगी विशेष बसें
म.प्र के हाेशंगाबाद के में खेतों में लगी अचानक आग, कई गावों में फैली
इन देशों में भगवान को नहीं मानने पर सरेआम दी जाती है मौत की सजा