टोंक : शहर में शुक्रवार की रात टोंक-सवाई माधोपुर नेशनल हाईवे 116 पर एक मिनी ट्रक पलटने से दो श्रद्धालुओं की मौत हो गई। जबकि 39 जख्मी हैं। सभी लोग यहां डिग्गी कल्याण के दर्शन करके वापस मध्यप्रदेश के शिवपुरी लौट रहे थे। हालत नाजुक होने पर 9 घायलों को जयपुर रेफर किया गया है। बता दें इससे पहले भी शहर में इस तरह का हादसा हो चूका है.
राजधानी समेत पुरे देश को गर्मी ने तपाया, आगे ऐसा रहेगा मौसम का हाल
ऐसे हुआ दर्दनाक हादसा
सूत्रों से प्राप्त जानकारी के अनुसार मध्यप्रदेश के शिवपुरी के रहने वाले श्रद्धालु मिनी ट्रक से डिग्गी कल्याण के दर्शन करके लौट रहे थे। ट्रक में 50 से अधिक श्रद्धालु सवार थे। एनएच 116 पर नयागांव उनियारा के पास ट्रक अनियंत्रित होकर पलट गया। स्थानीय लोगों ने दुर्घटना की सूचना पुलिस को दी। मौके पर कोतवाली थाना पुलिस और उनियारा वृत्त अधिकारी दिनेश कुमार पहुंचे।
चैत्र नवरात्र आज से, राजधानी में भक्तों के लिए चलेंगी विशेष बसें
कई की हालत अब भी नाजुक
जानकारी के मुताबिक पुलिस ने लोगों की मदद से घायलों को सआदत अस्पताल में भर्ती करवाया, जहां डॉक्टरों ने एक बुजुर्ग और एक 14 वर्षीय बालक को मृत घोषित कर दिया। वहीं, गंभीर रूप से घायल 9 श्रद्धालुओं को प्राथमिक उपचार के बाद जयपुर रेफर कर दिया गया। जयपुर रेफर किए गए 9 घायलों में से पांच की हालत नाजुक बताई जा रही है।
इन देशों में भगवान को नहीं मानने पर सरेआम दी जाती है मौत की सजा
Mi A2 मिल रहा 2,000 रु कम में,अभी ख़रीदे ऑनलाइन
जबलपुर में कार और ट्रक की जोरदार भिड़ंत, एक ही परिवार के दो सदस्यों समेत एक बच्चे की मौत