लाडली लक्ष्मी मार्ग हुई, सेन सर्कल से माध्यमिक विद्यालय सड़क

लाडली लक्ष्मी मार्ग हुई, सेन सर्कल से माध्यमिक विद्यालय सड़क
Share:

नीमच से राजेन्द्र सिंह राठौड़ की रिपोर्ट 

नीमच। मध्यप्रदेश स्थापना दिवस समारोह के तहत बुधवार को पूरे प्रदेश में लाड़ली लक्ष्मी वाटिका के लोकार्पण और लाड़ली लक्ष्मी पथ का नामकरण कार्यक्रम आयोजित किये गये। प्रदेश के साथ ही, नीमच जिले में भी मध्यप्रदेश स्थापना दिवस समारोह के तहत लाड़ली लक्ष्मी उत्सव मनाया जा रहा है।

इसके तहत बुधवार को नीमच के शिक्षक कॉलोनी स्थित शासकीय प्राथमिक विद्यालय मेंमहिला बाल विकास विभाग द्वारा आयोजित कार्यक्रम में विधायक दिलीप सिंह परिहार, जिला पंचायत अध्यक्ष सज्जन सिंह चौहान एवं नीमच नगरपालिका के अध्यक्ष स्वाति चोपड़ा द्वारा लाड़ली लक्ष्मी वाटिका का लोकार्पण किया गया। विधायक परिहार एवं जनप्रतिनिधियों द्वारा लाड़ली लक्ष्मी वाटिका  में पौधारोपण भी किया। इस मौके पर विभिन्न विभागों के अधिकारी जनप्रतिनिधिगण पार्षद दल, पत्रकारगण एवं लाड़ली लक्ष्मियां और उनके अभिभावकगण उपस्थित थे।

कार्यक्रम में नीमच विधायक दिलीप सिह परिहार ने लाड़लियों को शुभकामनाएं देते हुए अपने उद्धबोधन में कहा, कि इस वाटिका परिसर में आंगनवाडी भवन का निर्माण भी किया जायेगा। इसके लिए विधायक निधि से भी सहयोग की बात कही। उन्‍होने कहा कि नीमच में मेडिकल कॉलेज बन रहा है,  और जिले की बेटियां हिन्‍दी में डॉक्‍टर की पढ़ाई करेगी। कार्यक्रम के प्रारम्‍भ में लाड़ली बालिकाओं द्वारा अतिथियों का पुष्‍पमालाओं से स्‍वागत किया। तदपश्‍चात वाटिका में वृक्षारोपण किया गया। विधायक परिहार एवं नपा अध्‍यक्ष चौपडा ने सेन सर्कल पर सेन सर्कल से शा.उ.मा.वि. नीमच तक के मार्ग का नामकरण लाड़ली लक्ष्‍मी पथ भी किया।

सुनार ने चुराया मंदिर से शेषनाग, CCTV फुटेज देख पुलिस भी रह गई दंग

सो रहे रहे युवक की रजाई में अचानक हुई हलचल, उठकर देखा तो उड़ गए होश

बेअसर रहीं अमेरिका की धमकियां, भारत को तेल बेचने वालों में टॉप पर पहुंचा रूस

Share:

रिलेटेड टॉपिक्स
- Sponsored Advert -
मध्य प्रदेश जनसम्पर्क न्यूज़ फीड  

हिंदी न्यूज़ -  https://mpinfo.org/RSSFeed/RSSFeed_News.xml  

इंग्लिश न्यूज़ -  https://mpinfo.org/RSSFeed/RSSFeed_EngNews.xml

फोटो -  https://mpinfo.org/RSSFeed/RSSFeed_Photo.xml

- Sponsored Advert -