अयोध्या: नेपाल की काली गंडकी नदी से मिले 6 करोड़ वर्ष प्राचीन 2 विशाल शालीग्राम पत्थरों से भगवान श्रीराम के बाल स्वरूप की प्रतिमा और माता सीता की प्रतिमा बनाई जाएगी. रामलला की प्रतिमा 5 से साढ़े 5 फीट की बाल स्वरूप की होगी. मूर्ति की ऊंचाई इस तरह निर्धारित की जा रही है कि रामनवमी के दिन सूर्य की किरणें सीधे रामलला के मस्तक पर पड़ें. अयोध्या में बन रहे रहे श्रीराम मंदिर के लिए ये पत्थर नेपाल अयोध्या के लिए रवाना हो चुके हैं. जहां-जहां से ये पत्थर निकल रहे हैं, वहां-वहां इन्हें छूने के लिए, इनके दर्शन करने के लिए लोगों का हुजूम उमड़ रहा है. इस दौरान सड़कें जय श्री राम, जय जय सिया राम जैसे नारों से गुंजायमान हो रहीं हैं।
नेपाल की काली गंडकी नदी से मिले 6 करोड़ वर्ष प्राचीन 2 विशाल शालीग्राम पत्थरों से बनेगी भगवान श्रीराम के बाल स्वरूप और माता सीता की प्रतिमा#Nepal #Shaligram #RamMandir #siyaram #Ayodhya #ayodhyarammandir #VideoViral #trendingvideo #shaligramyatra pic.twitter.com/pdQxanuJct
— News Track (@newstracklive) January 31, 2023
बता दें कि, शिला का 26 जनवरी 2023 को गुरुवार के दिन गलेश्वर महादेव मंदिर में रुद्राभिषेक किया गया. यह पत्थर दो ट्रकों पर रखकर सोमवार (30 जनवरी) के दिन अयोध्या के लिए निकल चुके हैं. ये नेपाल से भारत के बिहार से होते हुए 31 जनवरी 2023 को गोपालगंज के रास्ते उत्तर प्रदेश में दाखिल होंगे. वहां से कुशीनगर होते हुए जगदीशपुर से होते हुए गोरखपुर में शाम 4 बजे तक पहुंचेंगे. इन पत्थरों के गोरखपुर पहुंचने से पहले यहां कार्यकर्ता और आम जनमानस में जबरदस्त उत्साह देखा जा रहा है. यात्रा का गोरखपुर में प्रवेश होने पर कुसमी में भव्य तरीके से स्वागत किया जाएगा.
Huge crowd gathered in #Muzaffarpur (#Bihar) to visit #Ramshila for #Shaligram going from #Nepal to #Ayodhya
— Sujit Gupta (@sujitnewslive) January 31, 2023
In the morning there was a huge crowd of devotees even during the Aarti.#RamMandir #ramstote #ayodhyarammandir pic.twitter.com/O0HbDh9cAI
एक फरवरी को गोरखपुर से अयोध्या के लिए रवाना होगी शिला
गोरखनाथ मंदिर पहुंचने के बाद पूज्य संतों के हिंदू सेवाश्रम पर शिलाओं का स्वागत-पूजन किया जाएगा. इसके बाद यात्रा में शामिल सभी लोगों का मंदिर में भोजन एवं विश्राम होगा. अगले दिन 1 फरवरी की सुबह यात्रा का विधि-विधान से पूजन कर उनको अयोध्या जी के लिए गोरक्ष पीठाधीश्वर उत्तर प्रदेश के सीएम योगी आदित्यनाथ के द्वारा रवाना किया जाएगा.
अब Vistara की फ्लाइट में मचा बवाल, अचानक महिला ने उतार दिए कपड़े और फिर...
बुलाए थे 23, पहुंचे केवल 9.., कांग्रेस की भारत जोड़ो यात्रा को विपक्षी दलों ने दिया झटका !
आज से संसद का बजट सत्र, दोनों सदनों में अभिभाषण देंगी राष्ट्रपति मुर्मू, पेश होगा आर्थिक सर्वेक्षण