नई दिल्ली : कांग्रेस अध्यक्ष राहुल गांधी के बहनोई रॉबर्ट वाड्रा से शनिवार को भी प्रवर्तन निदेशालय (ईडी) के कार्यालय में कई घंटे तक पूछताछ हुई. वाड्रा को ईडी ने मनी लॉन्डरिंग केस में पूछताछ के लिए समन किया था. रविवार को भी वाड्रा से पूछताछ हो सकती है. वाड्रा ने मनी लॉन्डरिंग के इस मामले में अग्रिम ज़मानत ले रखी है और उन्होंने अदालत से कहा है वे जांच में पूरी सहायता करेंगे.
पूर्वोत्तर से एक सहयोगी ने दी एनडीए छोड़ने की धमकी, हाथ से फिसल सकते हैं ये राज्य
रविवार सुबह फ़ेसबुक पर किए एक एक पोस्ट में वाड्रा ने कहा है कि, "मैं ठीक हूं, अच्छा हूं और जिस भी परिस्थिति का सामना करना पड़े उसका सामना करने के लिए अनुशासित हूं. सत्य की ही हमेशा जीत होगी." इस पोस्ट में उन्होंने कहा है कि,"इस समय में देश भर से जिन दोस्तों और साथियों ने अपना समर्थन दिया है मैं उनका धन्यवाद् करना चाहता हूं."
आंध्र प्रदेश: पीएम की रैली से पहले ही शुरू हुआ विरोध, पोस्टर में लिखा 'मोदी नेवर अगेन'
इससे पहले बुधवार को भी सोनिया गाँधी के दामाद वाड्रा को पूछताछ के लिए बुलाया गया था. उनसे क्या पूछताछ की गई, इस प्रश्न पर उनके वकील सुमन ज्योति खेतान ने कहा है कि, जांच जारी होने के कारण वे इस बारे में कुछ नहीं बता सकते हैं. खेतान ने कहा था कि, "अभी मैं किसी सवाल के बारे में जानकारी नहीं दे सकता क्योंकि जांच भी जारी है." रॉबर्ट वाड्रा के वकील ने ये भी कहा था कि, उन्हें जब भी पूछताछ के लिए तलब किया जाएगा, वो ईडी के समक्ष पहुंचेंगे.
खबरें और भी:-
आंध्र प्रदेश: पीएम की रैली से पहले ही शुरू हुआ विरोध, पोस्टर में लिखा 'मोदी नेवर अगेन'
इथोपिया का सैन्य हेलीकाप्टर हुआ दुर्घटनाग्रस्त, 3 की मौत 10 घायल