कोलकाता : देश की मशहूर क्रिकेट लीग इंडियन प्रीमियर लीग यानि आईपीएल में कोलकाता नाईट राइडर्स से खेलने वाले सलामी बल्लेबाज रोबिन उथप्पा ने सैयद मुश्ताक अली टी-20 टूर्नामेंट में भाग लेने के बाद कहा कि वह अभी अच्छी स्थिति में हैं। घरेलू क्रिकेट में सौराष्ट्र के लिए खेलने वाले 33 वर्षीय उथप्पा ने गुरुवार को रेलवे के खिलाफ 46 रनों की अहम पारी खेली।
भारतीय महिला क्रिकेट टीम ने हासिल की इंग्लैंड पर शानदार जीत
कुछ ऐसा बोले उथप्पा
सूत्रों से प्राप्त जानकारी के अनुसार नाईट राइडर्स की वेबसाइट ने उथप्पा के हवाले से बताया, "मैं अभी अच्छी जगह पर हूं। सच्च बताऊं तो मैं चोटिल होने और सर्जरी करवाने के दौरान बहुत कुछ सीखा है।" उथप्पा ने अपने टखने की सर्जरी कराई थी जिसके कारण वह चार महीनों तक मैदान से बाहर रहे थे। उन्होंने कहा, "चोट के कारण मेरा टखना उतना लचीला नहीं रहा।
हीरो इंडियन सुपर लीग : आज होगा जमशेदपुर और चेन्नइयन एफसी के बीच रोमांचक मुकाबला
अब महसूस कर रहा हु अच्छा
प्राप्त जानकारी के अनुसार उथप्पा ने कहा मुझे पिछले तीन या चार वर्षो से यह तकलीफ है। सर्जरी के बाद टखने के आसपास लचीलापन बढ़ा। मुझे उस स्थिति से निकलकर दोबारा क्रिकेट खेलने पर खुशी हो रही है। अधिक गेंदें खेलने और पिच पर अधिक समय बिताने पर मुझे अच्छा महसूस हो रहा है। जानकारी के लिए बता दें आईपिल का आगामी यानि 2019 का सीजन 23 अप्रेल से शुरू हो रहा है. वही आईपील में पिछले कुछ सालों से रॉबिन का करियर काफी अच्छा रहा है जिस कारण उनकी टीम केकेआर को भी फायदा मिला है.
सैयद मुश्ताक अली ट्रॉफी : आंध्र ने दी नागालैंड को रिकॉर्ड अंतर से मात
पाकिस्तान के खिलाफ मुकाबले को लेकर क्रिकेट के भगवान ने कही बड़ी बात
शहीद जवानों के परिवारों को दिया जायेगा आईपीएल की ओपनिंग सेरेमनी में लगने वाला पैसा